CG Coal Scam: ED ने पेश किया सप्लीमेंट्री चालान, रानु साहू के पति IAS जयप्रकाश मौर्य समेत 9 को बनाया आरोपी
रानू साहू और उनके पति IAS जयप्रकाश
CG Coal Scam: छत्तीसगढ़ में लगातार घोटालों पर तमाम एजेंशियां एक्शन मोड में नजर आ रही हैं. करीब 600 करोड़ के कोयला घोटाला मामले पर ED ने सप्लीमेंट्री प्रॉसीक्यूशन कंप्लेंट यानी पूरक प्रतिवाद दाखिल किया है. जिसके चलते निलंबित IAS रानू साहू के पति समेत कई नामदार लोग इस घोटाले की जद में आ गए हैं.
रानु साहू के पति IAS जयप्रकाश मौर्य समेत 9 को बनाया आरोपी
ED ने 17 लोगों को पहले से ही कोयला घोटाले मामले पर आरोपी बना रखा था. घोटालेबाजी के आरोपियों की सूची में निलंबित IAS रानू साहू, समीर विश्वनोई, सौम्या चौरसिया से लेकर सूर्यकांत तिवारी जैसे कारोबारी इसमें एक से बढ़कर एक नामचीन लोग शुमार थे, लेकिन अब इसमें ED ने विशेष कोर्ट में सप्लीमेंट्री प्रॉसीक्यूशन कंप्लेंट यानी पूरक प्रतिवाद दाखिल कर 9 और नाम जोड़ दिए हैं.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh की पहली अग्निवीर बनी फ़ामेश्वरी, लोगों के सुने ताने, घर के काम के साथ की पढ़ाई
कोयला घोटाला के नए काले कुबेर
आरोपी नं 1– IAS जयप्रकाश मौर्य (निलंबित IAS रानू साहू के पति)-
आरोप- सूर्यकांत तिवारी से 1 करोड़ रुपए पैलेट के लिए हासिल किया
आरोपी नं 2– एडवोकेट पीयूष भाटिया- जाने माने वकील
आरोप- सूर्यकांत तिवारी की डायरी में नाम 1.5 करोड़ हासिल किए
आरोपी नं 3- रामगोपाल अग्रवाल- CG कांग्रेस के पूर्व कोषाध्यक्ष
आरोप- राजीव भवन में 55 लाख रुपए घोटाले के पैसा लेने का
आरोपी नं 4- जोगिंदर सिंह- कोरबा के कोयला ट्रांसपोर्टर
आरोप- कोयला घोटाले में ट्रांसपोर्टिंग में धांधली पैसे का लेनदेन
ये चार ऐसे आरोपी हैं जिनपर फ्रेश आरोप लगे हैं. वहीं इनके अलावा 5 और आरोपी हैं जिनके खिलाफ ACB-EOW में पहले से ही केस चल रहा है लेकिन अभी जमानत पर बाहर हैं लेकिन अब ED ने भी इनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
इन 5 पर पहले से चल रहे केस
आरोपी नं 5— हेमंत जायसवाल
आरोपी नं 6-– बीरेंद्र जायसवाल
आरोपी नं 7— राहुल सिंह
आरोपी नं 8— शेख मोइनुद्दीन
आरोपी नं 9— पारिख कुर्रे
कुल मिलाकर ED ने कोयला घोटाला मामले के मनी लांड्रिग करने वालों की फेयरिस्त में 9 लोगों के नाम दाखिल कर लिए हैं. जिससे मामले पर कुल घोटालेबाजों की संख्या 26 हो गई है.
अब ED की सप्लीमेंट्री प्रॉसीक्यूशन कंप्लेंट यानी पूरक प्रतिवाद दाखिल होने के बाद इन तमाम आरोपियों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. अब ED की कोर्ट इनपर मामला दर्ज कर कार्रवाई को आगे ले जाएगी. यही नहीं अब इन्हें नोटिस देकर आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए कोर्ट में गुजरना होगा. यही नहीं ऐसी जानकारी है कि जैसे जैसे कार्रवाई आगे बढ़ेगी अभी और लोगों के भी नाम इस घोटाले से जुड़ सकते हैं.
छत्तीसगढ़ का कोयला घोटाला
बता दें कि छत्तीसगढ़ में 500 करोड़ रुपये के कथित कोयला घोटाले में लेवी वसूली का मामला सामने आया था. ईडी की जांच में खुलासा हुआ कि कोयला परिवहन के दौरान व्यापारियों से अवैध वसूली की जा रही थी. इसके लिए ऑनलाइन मिलने वाले परमिट को ऑफलाइन कर दिया गया था. खनिज विभाग के तत्कालीन संचालक आईएएस समीर बिश्नोई ने 15 जुलाई 2020 को इस संबंध में आदेश जारी किया था. आरोप है कि इस वसूली को अंजाम देने के लिए एक सिंडिकेट बनाया गया था. इस घोटाले का मास्टरमाइंड कोयला व्यापारी सूर्यकांत तिवारी को माना जा रहा है.