ED के बाद कवासी लखमा पर EOW का शिकंजा, 7 अप्रैल तक मिली रिमांड

CG Liquor Scam: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले मामले में EOW के प्रोडक्शन वारंट पर पूर्व आबकारी मंत्री कवासी को कोर्ट में पेश किया गया. जहां कोर्ट ने उन्हें 7 अप्रैल तक के लिए EOW की रिमांड में भेज दिया है.
CG Liquor Scam

पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा गिरफ्तार

CG Liquor Scam: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले मामले में EOW के प्रोडक्शन वारंट पर पूर्व आबकारी मंत्री कवासी को कोर्ट में पेश किया गया. जहां कोर्ट ने उन्हें 7 अप्रैल तक के लिए EOW की रिमांड में भेज दिया है. ईओडब्ल्यू ने शराब घोटाला में कवासी लखमा को गिरफ्तार किया था.

पहले ED ने लखमा को किया था गिरफ्तार

शराब घोटाले मामले में ED पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को गिरफ्तार किया था. ED ऑफिस जाने के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कवासी लखमा ने कहा था कि जितनी बार ED हमको बुलाएगी हम आएंगे, 100 बार भी बुलाएंगे तो भी हम आएंगे. जनता और भगवान हमारे साथ हैं. उन्होंने कहा कि ED की पूछताछ से किसी प्रकार की परेशानी नहीं है.

ED ने 28 दिसंबर को मारा था छापा

ईडी ने 28 दिसंबर को शराब घोटाले मामले में पूर्व मंत्री और वर्तमान में कोंटा के विधायक कवासी लखमा के सुकमा स्थित ठिकानों पर तलाशी ली गई थी. इसके अलावा उनके बेटे हरीश कवासी, सुकमा नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू और लखमा के OSD जयंत देवांगन समेत अन्य करीबियों के यहां भी छापा मारा था. 15 घंटे तक चली कार्रवाई में ईडी ने लखमा के ठिकानों से कई दस्तावेज जब्त किए गए थे. जिसका ED ने खुलासा किया था.

ये भी पढ़ें- सरकार और फोर्स रुकने वाली है नहीं…नक्सलियों के ‘संघर्ष-विराम’ वाले लेटर पर विजय शर्मा की दो टूक

जानिए क्या है शराब घोटाला

बता दें कि छत्तीसगढ़ में करीब 2000 करोड़ रुपए काे शरब घोटाला मामले में पूर्व मंत्री कवासी लखमा का नाम भी शामिल है. ED ने इस घोटालेम में पूर्व IAS अधिकारी अनिल टुटेजा, अनवर ढेबर और अरुणपति त्रिपाठी को मास्टरमाइंड बताया.

आरोप हैं कि जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार थी तब प्रदेश में बड़ा शराब घोटाला हुआ. इस बात की जानकारी तत्कालीन आबकारी मंत्री कवासी लखमा को भी थी. घोटाला के दौरान कमीशन का एक बड़ा हिस्सा पूर्व मंत्री कवासी लखमा के पास भी जाता था.

ज़रूर पढ़ें