CG Naxal Attack: ये हैं छत्तीसगढ़ के 5 सबसे बड़े नक्सली अटैक, एक साथ 76 जवानों की गई थी जान
CG Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने सुरक्षा जवानों पर एक बार फिर बड़ा हमला किया है. बीजापुर के बेदरे इलाके में कुटरु मार्ग पर नक्सलियों ने DRG जवानों को ले जा रही गाड़ी पर IED ब्लास्ट किया है. इस हमले में 9 जवान शहीद होने खबर है. इसके पहले भी नक्सलियों ने सुरक्षा जवानों पर कई बड़े हमले किए है. जिससे पूरा देश दहल गया था.
नक्सलियों के हमले से 9 जवान शहीद
साल 2025 की शुरुआत में ही नक्सलियों ने सुरक्षा जवानों पर बड़ा हमला किया है. आज बीजापुर जिले के बेदरे इलाके में कुटरु मार्ग पर नक्सलियों ने जवानों को ले जा रही गाड़ी पर IED ब्लास्ट कर दिया. जानकारी के मुताबिक वाहन में 15 जवान थे. इनमें से 9 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 2 से 3 जवानों के घायल होने की खबर अब तक सामने आई है. इस घटना की अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
साल 2024 में शहीद हुए थे जवान
साल 2024 की शुरुआत में 30 जनवरी को नक्सलियों के हमले से 3 जवान शहीद हो गए थे. इसके अलावा 23 जून 2024 को सुकमा में IED ब्लास्ट की चपेट में आने से 2 जवान शहीद हो गए थे. वहीं दिसंबर में नक्सली हमले में 1 सुरक्षा जवान की जान गई थी.
छत्तीसगढ़ में हुए 5 बड़े नक्सली हमले
2021 में सुकमा में घात लगाकार नक्सलियों ने किया था हमला
तीन अप्रैल 2021 में सुकमा और बीजापुर जिलों की सीमा पर नक्सलियों ने घात लगाकर जवानों पर जानलेवा हमला किया था. इस हमले में 22 जवान शहीद हुए थे. जबकि कई जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
2020 में 17 जवान हुए थे शहीद
21 मार्च, 2020 को नक्सलियों ने सुकमा जिले में हमला किया था. सुकमा भी छत्तीसगढ़ का नक्सल प्रभावित जिला है. सुकमा जिले के मिनपा इलाके में नक्सली हमले में 17 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे.
ये भी पढ़ें- Bijapur Naxal Attack: बीजापुर में नक्सलियों ने जवानों की गाड़ी को बनाया निशाना, हमले में 9 जवान शहीद
2017 में बुरकापाल में 25 जवान शहीद
सुकमा में जिले में नक्सलियों ने 24 अप्रैल, 2017 को बड़ा हमला किया था. बुरकापाल हमले में हुए हमले में सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हो गए थे.
2019 में जब BJP विधायक की हुई थी मौत
नौ अप्रैल, 2019 को दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया था. एक नक्सली विस्फोट में बीजेपी विधायक भीमा मंडावी और चार सुरक्षाकर्मी मारे गए थे.
76 जवानों की गई थी जान, दहल गया था देश
छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा नक्सली हमला साल 2010 में हुआ था. 2010 में ताड़मेटला (तब दंतेवाड़ा में) में हुए सबसे बड़े नक्सली हमले में 76 जवान शहीद हो गए थे.
नक्सल विरोधी अभियान से बौखलाए नक्सली
बता दें कि 4 महीनों में गृह मंत्री अमित शाह दो बार छत्तीसगढ़ आ चुके हैं. माओवाद को लेकर दो बड़ी बैठकें हुई हैं. पहले नक्सलवाद के खात्मे का प्लान तैयार हुआ. फिर इस प्लान की समीक्षा की गई. 24 अगस्त को अमित शाह ने नक्सलवाद पर बैठक ली. जिसमें 7 राज्यों के अधिकारी शामिल हुए. और पहली बार सभी नक्सल प्रभावित राज्यों ने एक साथ मिलकर एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाने की शुरुआत की. जिसके चलते नक्सल विरोधी अभियान मजबूत हुआ. और हमारे जवानों ने पाताललोक में घुसकर नक्सलियों का सफाया किया. जिससे नक्सली बौखलाए हुए है. जिसके चलते आज नक्सलियों ने इस हमले को अंजाम दिया है.