रामनवमी की शोभायात्रा देखने गए 12वीं के छात्र को जूनियर ने घोंपा चाकू, हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस
नाबालिग की हत्या
झशांक नायक(महासमुंद)
CG News: महासमुंद जिले के कोतवाली थानाक्षेत्र से एक बड़ा मामला सामने आया है. जहां दादाबाड़ा के पीछे 10वीं के एक नाबालिग छात्र ने 12वीं के नाबालिग छात्र को चाकू मार दिया और घायल नाबालिग की अस्पताल में मौत हो गयी. पुलिस नाबालिग आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मृतक वेदांश घर से रामनवमी की शोभायात्रा देखने गया था.
12वीं के छात्र को जूनियर ने घोंपा चाकू
महासमुंद के दादाबाड़ा के पीछे 10वीं के एक नाबालिग छात्र ने 12वीं के नाबालिग छात्र को चाकू मार दिया और घायल नाबालिग की अस्पताल में मौत हो गयी. मृतक के पिता ने बताया की रात करीब 11 बजे के आसपास उनके बेटे के दोस्तों ने फोन किया कि वेदांश चन्द्राकर को चाकू लग गया है. मृतक के पिता भाग कर अस्पताल गये तो चिकित्सक ने वेदांश चन्द्राकर 17 वर्ष को मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें- Durg: बच्ची की मौत के बाद सड़कों पर उतरे लोग, पुलिस गाड़ी में किया पथराव, गोद में शव लेकर धरने बैठी मां
होनहार छात्र था वेदांश
मृतक के पिता ने बताया कि वेदांश एक होनहार छात्र था ,जो एक निजी स्कूल से इस वर्ष 12 वीं गणित से परीक्षा दिया था. मृतक वेदांश के पिता का कहना है कि हमारे बेटे को इंसाफ मिलना चाहिए, वही कोतवाली पुलिस घटना में उपयुक्त चाकू को बरामद कर नाबालिग को हिरासत में लेकर हर बिन्दु पर जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार आरोपी नाबालिग का मृतक से पहले विवाद हो चुका था. फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है. विवेचना के बाद हत्या का प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्यवाही करेगी.