मांडविया से मिले अमित: छत्तीसगढ़ आने का दिया न्योता, उनके जीवन पर आधारित स्वरचित कविता की भेंट

CG News: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने सपरिवार नई दिल्ली में केंद्रीय युवा मामले, खेल, श्रम और रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया से सौजन्य भेंट की और उन्हें उनके उपलब्धिपूर्ण कार्यकाल की बधाई दी.
CG News

मनसुख मांडविया से मिले अमित चिमनानी

CG News: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने सपरिवार नई दिल्ली में केंद्रीय युवा मामले, खेल, श्रम और रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया से सौजन्य भेंट की और उन्हें उनके उपलब्धिपूर्ण कार्यकाल की बधाई दी और उनसे छत्तीसगढ़ पधारने का अनुरोध किया. इस अवसर पर अमित चिमनानी ने डॉ.मांडविया के जन्म से लेकर अब तक के जीवन-वृत्त पर लिखी स्वरचित कविता भेंट की. डॉ. मांडविया ने यह भेंट स्वीकार करते हुए शीघ्र छत्तीसगढ़ प्रवास पर आने की बात कही.

अमित चिमनानी ने मनसुख मांडविया से की मुलाकात

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने बताया कि डॉ. मांडविया के कुशल मार्गदर्शन में इस वर्ष जनवरी में स्वामी विवेकानन्द की 162वीं जयंती के उपलक्ष्य में ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2025’ नई दिल्ली के भारत मंडपम् में आयोजित किया गया था. यह युवाओं को विकसित भारत के लिए नवीन समाधान प्रस्तुत करने के लिए मंच प्रदान करने वाला सिद्ध हुआ है. डॉ. मांडविया ने पिछले लगभग एक दशक से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार में विभिन्न विभागों के मंत्री के तौर पर दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। इस दौरान डॉ. मांडविया महिलाओं के स्वास्थ्य में मदद करने और जन औषधि केंद्रों के माध्यम से 10 करोड़ सैनिटरी पैड देने के लिए यूनिसेफ से विशेष सम्मान मिला। डॉ मांडविया को डेल्टा वैरिएंट के बाद कोविड-19 को संभालने और भारत में सफल टीकाकरण अभियान का नेतृत्व करने के लिए बिजनेस रिफॉर्मर श्रेणी में इकोनॉमिक टाइम्स अवार्ड्स 2022 मिला। भारत के एक बड़े अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने डॉ. मांडविया को 2022 और 2023 में 100 सबसे शक्तिशाली भारतीयों में से एक के रूप में सूचीबद्ध किया.

ये भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, कोक ओवर के डंप यार्ड में लगी भीषण आग

उनके जीवन पर आधारित स्वरचित कविता की भेंट

चिमनानी ने बताया कि डॉ. मांडविया सरकार में अहम रोल निभाते हैं. डॉ. मांडविया अपनी पदयात्राओं के लिए जाने जाते हैं. 2005 में एक विधायक के रूप में उन्होंने अपनी पहली पदयात्रा की. इस दौरान वह 123 किलोमीटर पैदल चले. दूसरी यात्रा उन्होंने साल 2007 में की। तब वह 127 किलोमीटर पैदल चले. 2019 में उन्होंने 150 किमी की पदयात्रा की. केंद्रीय मंत्री के रूप में, उन्हें सस्ती दरों पर 850 से अधिक दवाएं उपलब्ध कराने और हृदय स्टेंट और घुटने के प्रत्यारोपण की लागत को कम करने के लिए 5,100 से अधिक जन औषधि स्टोर स्थापित करने का श्रेय दिया जाता है। जन औषधि केंद्रों की श्रृंखला का उपयोग. ऑक्सो-बायोडिग्रेडेबल तकनीक से बने 10 करोड़ सैनिटरी पैड को मामूली कीमत पर बेचने के लिए, महिलाओं की मासिक धर्म स्वच्छता में उनके योगदान के लिए यूनिसेफ द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया था। अमित ने कहा इस दौरान उन्हें केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया की जीवन संगिनी गीता बेन से मुलाकात कर परिवार के संघर्षों को जानने का भी अवसर मिला.

ज़रूर पढ़ें