रास्ते के विवाद में खूनी संघर्ष, धारदार हथियार से की युवक की हत्या, 4 बच्चों से सिर से उठा पिता का साया

CG News: बिल्हा के उड़गन गांव में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां जमीन विवाद के चलते 26 साल के खेमाराम बंजारे की हत्या कर दी गई.
CG News

धारदार हथियार से युवक की हत्या

CG News: बिल्हा के उड़गन गांव में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां जमीन विवाद के चलते 26 साल के खेमाराम बंजारे की हत्या कर दी गई. घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें हमलावर युवक पर धारदार हथियार से हमला करते नजर आ रहा है.

रास्ते के विवाद में हुई हत्या

बिल्हा के उड़गन में जमीन के कब्जे को लेकर पिता और बेटों ने मिलकर किस को पीट-पीट कर मार डाला. बिल्हा क्षेत्र में रहने वाला खेमराज बंजारे पेशे से किसान है. गांव में उसकी जमीन थी जिस पर उसने कब्जा करने के लिए पत्थर रख दिया था जिस बात से नाराज श्याम आंचल और उसके परिवार के लोगों ने पहले तो खेमराज से झगड़ा किया लेकिन बात नहीं बनी तो उन्होंने कल शाम के वक्त किसान की गांव में ही डंडे से मार मार कर हत्या कर दी है.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: बजट पेश होने से पहले सस्ती हुई शराब, 3000 रुपए तक घटे दाम

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. किसान की हत्या से क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है. इस तरह की वारदात के कारण बिलासपुर की कानून व्यवस्था भी सवालों के घेरे में है.

ज़रूर पढ़ें