CG News: छत्तीसगढ़ को मिली बड़ी सौगात, नागपुर-रायपुर-झारसुगुडा पाइपलाइन परियोजना शुरू, 11 जिलों से गुजरेगी पाइपलाइन

CG News: गेल इंडिया लिमिटेड द्वारा नागपुर-रायपुर-झारसुगुडा पाइपलाइन (692 किलोमीटर) परियोजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है. इस परियोजना के तहत गेल (इंडिया) लिमिटेड ने द्वितीय तल, बिजनेस फोरम सेंटर, भाटागांव, रायपुर में एक कार्यालय का लोकार्पण 19 नवंबर को किया है.
CG News

File image

CG News: गेल इंडिया लिमिटेड द्वारा नागपुर-रायपुर-झारसुगुडा पाइपलाइन (692 किलोमीटर) परियोजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है. इस परियोजना के तहत गेल (इंडिया) लिमिटेड ने द्वितीय तल, बिजनेस फोरम सेंटर, भाटागांव, रायपुर में एक कार्यालय का लोकार्पण 19 नवंबर को किया है.

नागपुर-रायपुर-झारसुगुडा पाइपलाइन परियोजना शुरू

कार्यालय का उद्घाटन ए. के. त्रिपाठी, कार्यकारी निदेशक (परियोजना) ने गेल (इंडिया) लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में किया. त्रिपाठी ने परियोजना की प्रगति की भी समीक्षा की यह परियोजना 1702 किलोमीटर लंबी मुंबई नागपुर झारसुगुडा पाइपलाइन (एमएनजेपीएल) परियोजना का हिस्सा है. एमएनजेपीएल परियोजना को पीएम गतिशक्ति मास्टरप्लान पहल के तहत उच्च प्रभाव श्रेणी के रूप में वर्गीकृत किया गया है और यह राष्ट्रीय गैस ग्रिड का भी हिस्सा है. नागपुर-रायपुर-झारसुगुडा पाइपलाइन महाराष्ट्र में नागपुर से उद्म होती है और महाराष्ट्र (लंबाई: 203 किमी), छत्तीसगढ़ (लंबाई: 400 किमी) और ओडिशा (लंबाई: 89 Km). से गुजर रही है. यह पाइपलाइन रुपये 2666 करोड़ के निवेश से बिछाई जा रही है.

ये भी पढ़ें- CG News: IIT के प्रोग्राम में कॉमेडी कर बुरे फंसे यश राठी, दर्ज हुई FIR

छत्तीसगढ़ के 11 जिलों से गुजरेगी पाइपलाइन

• 692 किलोमीटर पाइपलाइन में से 400 किलोमीटर पाइपलाइन छत्तीसगढ़ राज्य के 11 जिलों राजनंदगांव, खैरागढ़, दुर्ग, बेमेतरा, रायपुर, बालोदबाजार, बिलासपुर, जांजगीर-चाम्पा, सक्ती, कोरबा और रायगढ़ से होकर गुजर रही है. इस परियोजना के तहत छत्तीसगढ़ राज्य में कुल निवेश लगभग 1500 करोड़ रुपये है. वर्तमान में पाइपलाइन निर्माण कार्य अग्रिम चरण में है. पाइपलाइन स्वच्छ ईंधन की उपलब्धता सुनिश्चित करेगी और सीजीडी (सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन), उद्योगों और एंकर लोड ग्राहकों की मांग को पूरा करेगी। प्राकृतिक गैस की उपलब्धता, भविष्य में पाइपलाइन के निकटवर्ती क्षेत्रो में बिजली, उर्वरक और अन्य प्रमुख उद्योगों के विकास में मदद कर सकती है। पीएनजीआरबी ने छत्तीसगढ़ राज्य के 17 जिलों को कवर करने वाले लगभग 4 जीए की भी पहचान की है, जहां निकट भविष्य में इस पाइपलाइन के साथ सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) नेटवर्क विकसित किया जाएगा, जिसमें सीजीडी (सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन) संस्थाओं द्वारा प्राकृतिक गैस के बुनियादी ढांचे का विकास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- CG News: जयराम नगर बनेगा सोलर विलेज, कलेक्टर ने की पीएम सूर्यघर बिजली योजना की समीक्षा

• यह पाइपलाइन लगभग 38 लाख लोगों को प्राकृतिक गैस की आपूर्ति करेगी. आने वाले दिनों में सीजीडी कंपनियों द्वारा इन जीए के तहत घरेलू और 1024 सीएनजी स्टेशन बनाए जाएंगे. सार्वजनिक और निजी वाहनों को सीएनजी में बदलने से क्षेत्र में वायु गुणवत्ता में सुधार होगा.

• पाइप से प्राकृतिक गैस की 24×7 आपूर्ति घरों में उपलब्ध होगी। इस क्षेत्र में रेस्तरां और होटलों में पाइप कनेक्शन के माध्यम से खाना पकाने की गैस की आपूर्ति के साथ-साथ महिलाओं के लिए सस्ती, सुविधाजनक और स्वस्थ खाना पकाने के लिए एक महत्त्वपूर्ण कड़ी साबित होगी. इस पाइपलाइन परियोजना के पूरा होने से न केवल इस क्षेत्र को स्वच्छ ऊर्जा का एक विद्यसनीय स्रोत मिलेगा, बल्कि यह रोजगार सृजन, आर्थिक विकास और इस क्षेत्र के लोगों के समग्र कल्याण में भी योगदान देगा.

ज़रूर पढ़ें