किसानों के लिए खुशखबरी, धान खरीदी की अंतर राशि को लेकर CM विष्णु देव साय ने दिया बड़ा अपडेट

CG News: छत्तीसगढ़ में 31 जनवरी तक धान खरीदी हो गई है. इसके बाद अब किसानों को अंतर राशि का इंतजार है. वहीं धान खरीदी की अंतर राशि को लेकर सीएम विष्णु देव साय ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि किसानों के खाते में अंतर की राशि का एकमुश्त भुगतान होगा.
CG News

सीएम विष्णु देव साय

CG News: छत्तीसगढ़ में 31 जनवरी तक धान खरीदी हो गई है. इसके बाद अब किसानों को अंतर राशि का इंतजार है. वहीं धान खरीदी की अंतर राशि को लेकर सीएम विष्णु देव साय ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि किसानों के खाते में अंतर की राशि का एकमुश्त भुगतान होगा.

12 हजार करोड़ की राशि का होगा एकमुश्त भुगतान – CM विष्णु देव साय

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने धान खरीदी के एकमुश्त राशि के भुगतान को लेकर सोशल मीडिया में जानकारी दी है, उन्होंने वीडियो जारी करते हुए लिखा कि – प्रिय किसान साथियों, जैसे कि हमने घोषणा की थी, धान खरीदी के आंकड़े आते ही आप सभी अन्नदाताओं को धान की अंतर की राशि का भी एकमुश्त भुगतान कर दिया जाएगा। मुझे बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मोदी की गारंटी को फिर से पूरा करते हुए आप सभी के खातों में एकमुश्त लगभग 12 हजार करोड़ की राशि का भुगतान हो जायेगा.

आपके श्रम को मिले इस सम्मान से ही प्रदेश का नगर और गांव खुशहाल होगा. आपसे आग्रह है कि नगरीय निकाय चुनाव में भी भाजपा प्रत्याशियों को कमल पर बटन दबा कर भारी मतों से विजयी बनायें”

धान खरीदी का बना नया रिकार्ड

छत्तीसगढ़ में इस खरीफ वर्ष में समर्थन मूल्य पर रिकॉर्ड 149.25 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई. अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि शासन द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के तहत इस खरीफ सत्र में रिकॉर्ड 149.25 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है.

धान खरीदी में महासमुंद जिला बना नंबर वन

धान खरीदी के मामले में महासमुंद जिला सर्वाधिक 11.04 लाख मीट्रिक टन धान खरीद कर राज्य में पहले स्थान पर है. वहीं बेमेतरा जिले में 9.38 लाख मीट्रिक टन और बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में 8.56 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई है. राज्य में सबसे कम दंतेवाड़ा जिले में तीन लाख 34 हजार 315 क्विंटल धान की खरीदी हुई है.

ज़रूर पढ़ें