CG News: कांग्रेस के पदाधिकारियों ने की IG से मुलाकात, कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज को लेकर हुई बात
CG News: दुर्ग जिले के भिलाई तीन थाना का घेराव करने पहुंचे कांग्रेसियों पर हुए लाठीचार्ज पर आज कांग्रेस पूरी तरह से एक्टिव मोड में आते हुए जिला प्रशासन और उधर पुलिस के खिलाफ मोर्चाबंदी में जुड़ गई है. जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों ने दुर्ग रेंज आईजी राम गोपाल गर्ग से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा और अपनी बात रखी.
दरअसल छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के काफिले और कार्किट को रोकने के विरोध में और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी नहीं करने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 27 अगस्त को भिलाई तीन थाना घेराव करने पहुंचे थे, जिसके एवज में कांग्रेस के नेताओं ने बताया कि थाना घेराव शांतिपूर्वक चल रहा अचानक बर्बरता से लाठीचार्ज करना समझ के पार है, घटना के दौरान कई कांग्रेसियों को चोट आई है,इस दौरान कई पुलिस वाले भी घायल हुए। जिसमें प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों का कोई हाथ नहीं है, बावजूद उसके चरोदा निगम के महापौर निर्मल कोसरे समेत 150 से अधिक लोगों पर एफआईआर कर दिया गया है, जो की असंवैधानिक है,कांग्रेसियों ने आईजी रामगोपाल गर्ग को ज्ञापन सौंप घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है. एआईसीसी मेंबर राजेंद्र साहू ने कहा कि भाजपा सरकार से कानून व्यवस्था संभल नहीं रहा. इसलिए पूरे प्रदेश में कांग्रेसियों को जबरन फसाने की कोशिश की जा रही है,इसमें साफ मनसा भाजपा सरकार की दिखती है.