छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन, बीजापुर में 26 और कांकेर में 4 नक्सली ढेर, एक जवान शहीद
पुलिस-नक्सल मुठभेड़
Bijapur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में लाल आतंक के खिलाफ लगातार प्रहार किया जा रहा है. इसी बीच बस्तर में एक साथ चार जिलों बीजापुर, कांकेर, नारायणपुर और दंतेवाड़ा में मुठभेड़ हुई है. जिसमें बीजापुर में 26 और कांकेर में 4 नक्सलियों के शव बरामद किये गए है.
चार जिलों में मुठभेड़, 30 नक्सली
बस्तर के चार जिलों बीजापुर, कांकेर नारायणपुर, दंतेवाड़ा में एक साथ सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है. जिसमें बीजापुर में 26 और कांकेर में 4 नक्सलियों के शव बरामद किये गए है.
वहीं मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद के साथ नक्सलियों के शव बरामद किये गए है. वहीं इसमें Bijapur DRG के एक जवान शहीद हो गया.
1200 जवानों ने जंगल में नक्सलियों के बड़े कैडर को घेरा
पुलिस को सूचना मिली थी कि गंगालूर इलाके में बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैं. इसी के आधार पर दंतेवाड़ा, बीजापुर बॉर्डर पर पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन लॉन्च किया. और आज सुबह से ही जवानों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई. बता दें कि 1200 जवानों ने जंगल में नक्सलियों के बड़े कैडर को घेरा है.
2024-25 में 5 बड़े नक्सल एनकाउंटर
20-21 जनवरी 2024
- गरियाबंद में 80 घंटे का ऑपरेशन, 16 नक्सली ढेर
2 अप्रैल 2024
- बीजापुर के कोरचोली में मुठभेड़, 13 नक्सली ढेर
16 अप्रैल 2024
कांकेर में मुठभेड़, 29 नक्सली ढेर
4 अक्टूबर 2024
दंतेवाड़ा के थुलथुली में मुठभेड़, 38 नक्सली ढेर
16 जनवरी 2025
बीजापुर के कांकेर में मुठभेड़, 18 नक्सली ढेर