CG News: भैंस चोरी में दर्ज नहीं हुई FIR, यादव समाज ने किया थाने का घेराव

CG News: छत्तीसगढ़ के महासमुंद से अनोखा मामला सामने आया है. जहां के बेलटूकरी गांव के रहने वाले दिनेश यादव की भैंस चोरी की FIR थाने में दर्ज नहीं हुई, तो यादव समाज ने तुमगांव थाने का घेराव कर दिया.
CG News

File image

झशांक नायक (महासमुंद)

CG News: छत्तीसगढ़ के महासमुंद से अनोखा मामला सामने आया है. जहां के बेलटूकरी गांव के रहने वाले दिनेश यादव की भैंस चोरी की FIR थाने में दर्ज नहीं हुई, तो यादव समाज ने तुमगांव थाने का घेराव कर दिया. समाज के लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी इस दौरान समाज की महिलाएं थाने के अंदर ही धरना देकर बैठ गए.

भैंस चोरी में दर्ज नहीं हुई FIR

दरअसल यादव समाज का आरोप है कि, होली से पहले बेलटूकरी के रहने वाले दिनेश यादव की 4 भैंस 14 मार्च को अन्य दिनों की तरह चरने गई थी लेकिन रात 9 बजे तक नहीं लौटा. खोजबीन के बाद भी नहीं मिला तो दिनेश यादव ने इसकी लिखित शिकायत तुमगांव पुलिस को दी. 14 दिनों बाद बीत जाने के बावजूद पुलिस ने न FIR दर्ज की, और न ही किसी प्रकार की जांच की गई.

ये भी पढ़ें- Raipur पुलिस की सबसे बड़ी कार्रवाई, एक साथ 100 जगहों पर मारी रेड, 101 आरोपी हुए गिरफ्तार

यादव समाज ने किया थाने का घेराव 

किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित खैरझिटी, तुमगांव बिरबिरा, परसाडीह, कुकराडीह, खट्टीडीह, अमावस सहित आरंग के यादव समाज ने थाने का घेराव कर दिया. महिलाओं ने थाना के अंदर ही धरने पर बैठ गए। वहीं समाज का आरोप है इतने दिनों बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. समाज के लोगों भी एफआईआर की मांग पर अड़े रहे. और आखिरी में पुलिस को एफआईआर दर्ज करना पड़ा. तब कहीं समाज के लोग शांत हुए। यादव समाज के शहर अध्यक्ष का कहना है पुलिस भैंस के चोरी करने वालों को बचा रही है. इतने दिनों तक कोई कार्रवाई नहीं किया गया। वहीं पुलिस का कहना प्रार्थी के लिखित आवेदन दिया था इसके आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

ज़रूर पढ़ें