CG News: निगम मंडल की नियुक्ति पर सियासत, BJP नेताओं ने जताई नाराजगी, तो कांग्रेस ने लिए मजे

CG News: छत्तीसगढ़ सरकार ने बुधवार को निगम, मंडल, बोर्ड और आयोग में अध्यक्ष पदों की सूची जारी कर दी है. सूची जारी होने के बाद कुछ नेताओं की नाराजगी सोशल मीडिया में सामने आई है.वही कांग्रेस बीजेपी की नियुक्ति पर तंज कस रही है.
CG News

CM विष्णु देव साय और पूर्व मंत्री शिव डहरिया

CG News: छत्तीसगढ़ सरकार ने बुधवार को निगम, मंडल, बोर्ड और आयोग में अध्यक्ष पदों की सूची जारी कर दी है. लिस्ट में 4 महिलाएं और 32 पुरुष शामिल हैं. नई सरकार बनने के बाद से इन मंडल और निगमों में नियुक्तियों का इंतजार किया जा रहा था. सूची जारी होने के बाद कुछ नेताओं की नाराजगी सोशल मीडिया में सामने आई है.वही कांग्रेस बीजेपी की नियुक्ति पर तंज कस रही है.

सरकार ने जारी की निगम मण्डल की सूची

सरकार ने निगम मंडल की बहुप्रतिक्षीत सूची जारी की है. जिसमें 36 पदों के लिए सूची की जारी की गई. सूची में 4 महिलाएं, 32 पुरुष नेता को स्थान मिला. सूची आने के बाद कई के खिले चेहरे, तो कईयों में निराशा है. सूची में सिंधी और सतनामी समाज को प्रतिनिधित्व नहीं मिलने पर भी नाराजगी है.

कई बीजेपी नेताओं ने जताई नाराजगी

छत्तीसगढ़ की बहु प्रतीक्षित निगम मंडलों की सूची आ गई है इसमें भारतीय जनता पार्टी के 36 लोगों को जिम्मेदारी दी गई है.भारतीय जनता पार्टी ने संगठन से जुड़े नेताओं को इस सूची में तवज्जो दी है. जिम्मेदारी मिलने के बाद नेताओं के चेहरे पर खुशी नजर आ रही है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव को नागरिक आपूर्ति निगम का अध्यक्ष बनाया गया है तो वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता राम प्रताप सिंह को छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल का अध्यक्ष बनाया गया है.

ये भी पढ़ें- CG News: 50 हजार की सुपारी देकर सौतेली मां ने कराई बेटे की हत्या, ऐसे खुला राज

कांग्रेस ने बीजेपी नेताओं के असंतोष पर लिए मजे

साय सरकार द्वारा निगम मंडल की लिस्ट के जारी होते ही छत्तीसगढ़ राज्य केश शिल्पी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष बने गौरीशंकर श्रीवास ने इस नियुक्ति को ठुकराते हुए नाराजगी व्यक्त की है,,उन्होने एक्स पर लिखा कि पार्टी ने इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है कि जिसे उठाने में मेरे कंधे असमर्थ हैं, इसलिए पद स्वीकार नहीं! इसी तरह बीजेपी प्रवक्ता वंदना राठौर ने अपने सोशल मीडिया पेज में पद नहीं मिलने से नाराजगी जाहिर की है.उन्होंने लिखा कार्यकर्ता कहीं के हट.इसी तरह अन्य कुछ नेताओं में भी पद नहीं मिलने से असंतोष है इधर कांग्रेस ने बीजेपी नेताओं के असंतोष पर मजे ले रही है.हमने आशंका जाहिर की थी घोषणा के बाद सिर फुटौव्वल होगा. सूची जारी होने के बाद BJP नेताओं का दर्द सामने आ रहा है.निगम मंडलों में सतनामी समाज की उपेक्षा की गई है. वही सीएम साय ने नेताओं को पर मिलने पर बधाई दी है.

साय सरकार द्वारा जारी निगम-मंडल नियुक्तियों की बहुप्रतीक्षित सूची में कुछ पुराने चेहरे को जगह दी है. वही अधिकांश पदों पर नए चेहरों को शामिल किया है.पार्टी ने पिछले चुनाव में टिकट के दावेदार रहे नेताओं को पद देकर जहां उनकी नाराजगी दूर करने के साथ ही सत्ता में संतुलन बनाने का प्रयास किया है. हालाकि पहली सूची में जिन नेताओं को मौका नहीं मिला अब वे दूसरी सूची से उम्मीद लगाए बैठे. वहीं नियुक्त को लेकर जिन नेताओं ने विरोध किया पार्टी उनसे कैसे निपटती है.ये देखना होगा.

ज़रूर पढ़ें