CG News: 12 फरवरी से होगी ‘राजिम कुंभ कल्प’ की शुरुआत, मेले की जगह में होगा बदलाव, ये चीजें रहेंगी खास…
CG News: छत्तीसगढ़ में 12 फरवरी से ‘राजिम कुंभ कल्प’ का आयोजन किया जाएगा. जिसकी तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है. वहीं इस बार राजिम कुंभ कल्प में लगने वाले मेले की जगह में भी बदलाव किया है. इसे लेकिन सीएम विष्णु देव साय ने बैठक भी ली थी और अधिकारियों को भी निर्देश दिए थे.
12 फरवरी से शुरू होगा ‘राजिम कुंभ कल्प’
इस बार राजिम कुंभ कल्प का आयोजन 12 से 26 फरवरी तक होगा. जिसमें पूरे देश के साधु संत इकट्ठा होते हैं. जिसमें स्नान, गंगा आरती, संत समागम समेत कई आयोजन होंगे.
ये भी पढ़ें- Raipur में इस दिन होगा लेजेन्ड 90 क्रिकेट लीग, धवन, गेल, रैना समेत कई खिलाड़ी चौके-छक्के लगाते आएंगे नजर
मेले की जगह में होगा बदलाव
इस बार राजिम कुंभ महोत्सव का मेला स्थल बदला जाएगा. जिला प्रशासन के सूत्रों के अनुसार मेला स्थल अब संगम स्थल में नहीं, बल्कि वहां से 750 मीटर दूर लक्ष्मण झूला और चौबे बांधा के बीच 52 एकड़ में लगेगा. जिसके लिए सीएम विष्णुदेव साय ने मंत्रालय महानदी भवन में राजिम कुंभ कल्प के तैयारियों के संबंध में बैठक ली.
सीएम साय ने की थी बैठक
बता दें कि राजिम कुंभ कल्प की तैयारियों को लेकर पिछले दिनों सीएम साय ने बैठक ली थी. बैठक के दौरान नए स्थल का प्रपोजल सीएम साय को दिखाया गया. सीएम साय ने भीड़ और व्यवस्थाओं को देखकर नई जगह पर सहमति दी थी. इस बैठक में सीएम ने राजिम कुंभ कल्प के आयोजन में शामिल सभी विभागों और प्रशासनिक अमले को आपस में समन्वय बनाने के निर्देश दिए. उन्होंने श्रद्धालुओं के आने-जाने की व्यवस्था, सुरक्षा संबंधी उपाय और स्वच्छता के लिए विशेष ध्यान देने की बात कही थी.