CG News: छत्तीसगढ़ राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने दिया इस्तीफा, पूरी कार्यकारिणी को किया भंग
राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा
CG News: प्रदेश राइस मिलर्स एसोसिएशन से बड़ी खबर सामने आई है. CG राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने एसोसिएशन को इस बात की जानकारी देते हुए कार्यकारिणी को भंग करने की भी घोषणा की है. योगेश अग्रवाल ने इस्तीफा देते हुए कहा कि उन्होंने और उनकी पूरी टीम ने सबकी सेवा करने के लिए पूरी ऊर्जा से काम किया, लेकिन अब वह इस पद पर रहकर काम नहीं करना चाहते हैं.
योगेश अग्रवाल ने दिया अध्यक्ष पद से इस्तीफा
राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देते हुए योगेश अग्रवाल ने कहा- ‘मैंने और पूरी टीम ने आप सबकी सेवा करने के लिए अपनी पूरी ऊर्जा से काम किया, लेकिन अब मैं अध्यक्ष के तौर पर काम नहीं करना चाहता. मैं अपने अध्यक्ष पद से इस्तीफा देता हूं और पूरी कार्यकारिणी को भंग करने की घोषणा करता हूं. हमारी सरकार ने हम राईस मिलर्स की सभी मांगों को भी पूरा किया है. इसके लिए मैं सरकार और अधिकारियों का आभार व्यक्त करता हूं.’
18 साल से थे अध्यक्ष
बता दें कि योगेश अग्रवाल लगातार 18 साल से छत्तीसगढ़ राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर थे. उन्होंने राइस मिलर्स एसोसिएशन की हड़ताल का नेतृत्व भी किया था. प्रदेश में ऐतिहासिक धान खरीदी के बीच उनके इस्तीफे से सभी हैरान हैं.
क्यों दिया इस्तीफा
योगेश अग्रवाल ने अब तक अपने पद से इस्तीफा देने की वजह अब तक खुलकर नहीं बताई है. लेकिन बताया जा रहा है कि राईस मिलर्स एसोसिएशन में फूट और असंतोष पड़ने के बाद अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने इस्तीफा दिया है. जानकारी के मुताबिक धान खरीदी मामले में सरकार के खिलाफ आंदोलन को लेकर संगठन में फूट पड़ी थी. बीते कई दिनों से एसोसिएशन से जुड़े लोग ही एसोसिएशन के फैसले लेने लगे थे.