साय मंत्रिमंडल विस्तार को अमरजीत भगत ने बताया बीरबल की खिचड़ी, बोले- BJP ने अपने नेताओं को पकड़ाया झुनझुना

CG News: पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने बीजेपी पर निशाना साधा और मंत्री मंडल विस्तार को बीरबल की खिचड़ी बताया है. साथ ही उन्होंने बीजेपी पर अपने नेताओं को झुनझुना पकड़ाने का आरोप भी लगाया है.
CG News

पूर्व मंत्री अमरजीत भगत

Chhattisgarh: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के बाद प्रदेश की साय सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार (Chhattisgarh Cabinet Expansion) को लेकर चर्चा तेज है. वहीं इसे लेकर पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने बीजेपी पर निशाना साधा और मंत्री मंडल विस्तार को बीरबल की खिचड़ी बताया है. साथ ही उन्होंने बीजेपी पर अपने नेताओं को झुनझुना पकड़ाने का आरोप भी लगाया है.

मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं बीरबल की खिचड़ी हो गई है

सोशल मीडिया में मंत्रिमंडल के विस्तार और संभावित मंत्रियों के नाम की चिट्ठी वायरल हो रही है, इसे लेकर पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं यह बीरबल की खिचड़ी हो गई है. भाजपा में जो हमारे मित्र हैं उनसे पूछिए की कैसे बीजेपी में बड़ों का पंख कुतरते हैं. उन्होंने आगे कहा कि- चाहे अजय चंद्राकर हो, राजेश मूणत हो, रेणुका सिंह हो उनसे पूछिए की कितना दर्द है. हमसे मिलाते हैं तो चेहरे से दर्द छलक ही जाता है. हमारा कंधा तो हमेशा ही उपलब्ध है सहारा देने, झप्पी देने. बीरबल की खिचड़ी पक जाए रही और लोग इंतजार में दुबले हो रहे है.

बीजेपी ने अपने नेताओं के हाथ में पकड़ाया झुनझुना

इतना ही नहीं पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने हाथों में झुनझुना लेकर कहा कि किबीजेपी ने अपने नेताओं के हाथ में झुनझुना पकड़ा दिया है. हमारे मित्र राजेश मूणत ,अजय चंद्राकर और अन्य को झुनझुना पकड़ा दिए हैं, नितिन नबीन आएंगे उनके सामने भी झुनझुना बजाएंगे.

ज़रूर पढ़ें