CG News: फसल काटने खेत उतरे कलेक्टर साहब, फिर दिखाया एक्शन मोड, 71 पटवारियों को जारी किया नोटिस
CG News: बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण का एक अलग ही रूप देखने को मिला है जिसमें वह खेत में उतरकर फसल काटते दिख रहे हैं. जिले में गिरदावली को लेकर पटवारी की बड़ी लापरवाही सामने आई है इसके बाद 71 पटवारी को नोटिस जारी किया गया है, और यही वजह है कि कलेक्टर ने खुद खेत में उतरकर स्थिति देखना शुरू कर दिया है इसके अलावा उन्होंने बेलतरा तहसील के कई ग्रामों का सघन दौरा किया.
फसल काटने खेत उतरे कलेक्टर साहब, फिर दिखाया एक्शन मोड
शासकीय योजनाओं का फील्ड स्तर पर क्रियान्वयन का हालात नजदीक से देखने निकले थे. कलेक्टर खैरखुंडी गांव के प्राइमरी और मिडिल स्कूल पहुंचे. उन्होंने बच्चों से चर्चा कर उनको मार्गदर्शन दिया. बच्चों को भूगोल का पाठ पढ़ाया. बच्चों से सवाल पूछे और उनका हौसला बढ़ाया. उन्होंने प्राइमरी स्कूल को नए भवन में तत्काल शिफ्ट करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने रानीगांव में पशु आश्रय स्थल का भी जायजा लिया.
कलेक्टर ने सबसे पहले खैरखुंडी गांव के प्राथमिक स्कूल और मिडिल स्कूल का निरीक्षण किया. यहां बच्चे भूगोल विषय का अध्ययन कर रहे थे. उन्होंने बच्चों से पूछा कि पृथ्वी पर कितना प्रतिशत जल है और 17 का पहाड़ा भी पूछा. बच्चों का मुंह भी मीठा कराया. कलेक्टर ने मध्याह्न भोजन कक्ष में जाकर भोजन की गुणवत्ता भी परखी. बच्चों से मध्याह्न भोजन के विषय में जानकारी ली. प्राइमरी स्कूल को तत्काल नए भवन में शिफ्ट करने कहा.
ये भी पढ़ें- CG News: मृत महिलाओं के खातों में जा रहे महतारी वंदन योजना के पैसे, अब विभाग ने लिया यह एक्शन
आवारा पशुओं के लिए व्यवस्था बनाने निर्देश
कलेक्टर रानीगांव पहुंचे. यहां उन्होंने पशु आश्रय स्थल का जायजा लिया. आवारा पशुओं की देखरेख के लिए हर ब्लॉक में दो -दो पशु आश्रय स्थल बनाया जा रहा है. यहां आवारा किस्म के पशुओं को रखा जा रहा है जो सड़क में दुर्घटना का कारण बनते हैं. यहां पूर्व से उपलब्ध अधोसंरचना का ही उपयोग किया जा रहा है. जिन पशुओं के मालिक हों, उन्हें नहीं बल्कि आवारा और सड़क दुर्घटना का कारण बन रहे पशुओं को ही यहां पनाह दी जाएगी.