CG Nikay Chunav Results: कांकेर में टूटा 111 साल पुराना रिकार्ड, नगर पालिका सीट पर पहली बार BJP ने जमाया कब्जा

CG Nikay Chunav Results: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के नतीजे आ गए है. वहीं कांकेर में 111 साल पुराना रिकार्ड टूटा है. यहां की नगर पालिका सीट पर पहली बार बीजेपी ने कब्जा किया. इसके पहले कांग्रेस को जीत मिलती रही थी.
CG Nikay Chunav

कांकेर में BJP जीतीं

CG Nikay Chunav Results: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के नतीजे आ गए है. वहीं कांकेर में 111 साल पुराना रिकार्ड टूटा है. यहां की नगर पालिका सीट पर पहली बार बीजेपी ने कब्जा किया. इसके पहले कांग्रेस को जीत मिलती रही थी.

कांकेर नगर पालिका में 111 साल बाद टूटा रिकार्ड

कांकेर जिले में 111 साल के बाद कमल खिला है और 111 साल का रिकॉर्ड टूटा है. कांकेर नगर पालिका सीट पर पहली बार बीजेपी का कब्जा हुआ है. कांकेर नगर पालिका अध्यक्ष के पद पर अरूण कौशिक ने 3807 वोटों से जीत दर्ज की है.

कांकेर में कांग्रेस का रहा कब्जा

कांकेर नगर पालिका में अब तक हुए 14 अध्यक्षों में दो बार महिला अध्यक्षों को मौका मिला. दोनों बार कांग्रेस ने ही कब्जा किया। साल 2005 में कांग्रेस की बागी आरती श्रीवास्तव निर्दलीय उम्मीदवार थी तथा जीतने के बाद कांग्रेस में वापसी कर ली थी. 2020 में कांग्रेस से सरोज ठाकुर ने जीत हासिल की थी.

ये भी पढ़ें- Bilaspur Mayor Election: बिलासपुर में BJP ने बनाई ‘शहर की सरकार’, पूजा विधानी ने बड़े अंतर से कांग्रेस को दी मात

कांकेर नगर पालिका का इतिहास

बता दें कि आजादी के पहले अंग्रेजों के हुकूमत के दौरान 1912 में कांकेर को नगर पालिका घोषित किया गया था. 5 आजादी तक कांकेर स्टेट के राजा 5 को अध्यक्ष मनोनीत किया जाता था. महाराजा कोमलदेव 1912 तक अध्यक्ष मनोनीत किए जाते रहे. 1925 में इनकी मृत्यु के बाद उत्तराधिकारी भानुप्रतापदेव के नाबालिग होने के कारण 1946 तक कामकाज प्रशासनिक स्तर पर चलता रहा. आजादी के बाद 1952 तक महाराजा भानुप्रतापदेव मनोनीत अध्यक्ष रहे. 1952 में पहली बार पालिकाध्यक्ष का चुनाव. अप्रत्यक्ष प्रणाली से पार्षदों ने पंडित विष्णुप्रसाद शर्मा को अध्यक्ष चुना था.

1978 तक अध्यक्षों का कार्यकाल पांच पांच सालों का रहा. इसके बाद कार्यकाल ढाई साल कर दिया गया 1994 से फिर से पांच साल का कार्यकाल कर दिया गया.

ज़रूर पढ़ें