CG Panchayat Election: पंचायत चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग खत्म, वोट डालने लाइन में खड़े रहे CM साय, देखें चुनावी रंग की तस्वीरें
छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव
CG Panchayat Election: छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग संपन्न हो चुकी है. 23 फरवरी को प्रदेश के 50 ब्लॉकों में तीसरे चरण के तहत जिला पंचायत, जनपद सदस्य, सरपंच और पंच पद के लिए वोटिंग हुई. इससे पहले 17 फरवरी को पहले चरण और 20 फरवरी को दूसरे चरण के लिए वोटिंग हुई थी. तीसरे और आखिरी चरण के दौरान CM विष्णु देव साय, मंत्री रामविचार नेताम समेत कई नेताओं ने भी वोट डाला. साथ ही अलग-अलग जगहों से चुनाव की अनोखी तस्वीरें भी सामने आईं.
CM साय ने डाला वोट
CM विष्णु देव साय ने जशपुर जिला अंतर्गत विकासखंड कांसाबेल के शासकीय प्राथमिक शाला में मतदान किया. उन्होंने मतदान केंद्र में वोट डालने के लिए कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया और निर्वाचन अधिकारियों के निर्देशों का पालन करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग किया. CM साय के साथ उनकी मां जसमनी देवी, पत्नी कौशल्या साय, भाई विनोद साय सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने भी मतदान किया।
मंत्री रामविचार नेताम ने किया मतदान
मंत्री रामविचार नेताम ने भी अपने परिवार के साथ तीसरे चरण के दौरान अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वोट डालने के बाद उन्होंने मतदाताओं से भी वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा-‘आत्मनिर्भर एवं विकसित गांव के निर्माण के लिए अपने मतदान अधिकार का प्रयोग अवश्य करें. आपका एक वोट नए भारत की विकास यात्रा को गति देगा और देश को और अधिक सशक्त बनाएगा. याद रखें – पहले मतदान, फिर जलपान! जय हिंद! जय भारत!’
दूल्हा-दुल्हन पहुंचे वोट करने
GPM जिले से चुनाव के अलग रंग की तस्वीर सामने आई. शनिवार को एक जोड़े की शादी हुई. इसके बाद अगले दिन दुल्हन ने मायके जाकर वोट किया और दूल्हा ने अपने गांव में वोट डाला. दूल्हा और दुल्हन दोनों ने अलग-अलग जिलों में मतदान किया. शादी के बाद विदाई के पहले दुल्हन ने जहां बिलासपुर जिले में मतदान किया तो वहीं दुल्हन को ब्याह कर लेकर आए दूल्हा ने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के मरवाही ब्लॉक में मतदान किया.
साजा विधायक ने किया मतदान
बेमेतरा जिले की साजा विधानसभा सीट से विधायक ईश्वर साहू ने सहपरिवार मतदान किया. आम मतदाताओं के साथ उन्होंने कतार में लगकर मतदान किया. साथ ही पंचायतों में भी भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के जीत का दावा किया.
दोपहर 1 बजे तक 52.13% मतदान
छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के तीसरे चरण दोपहर 1 बजे तक कुल 52.13% हुआ. पुरुषों का मतदान 51.34% रहा, जबकि महिलाओं का वोट 52.83% रहा.