Chhattisgarh: 12वीं के छात्र को लगी नशे की ऐसी लत, अपने ही घर में की 12 लाख के गहनों की चोरी

Chhattisgarh News: दुर्ग जिले के भिलाई तीन में कक्षा बारहवीं के छात्र को परिचित युवकों ने पहले नशे की लत लगाई गई. इसके बाद पेरेंट्स को बताने की धमकी दी, जिसके बाद छात्र ने अपने ही घर से 12 लाख रुपए के सोने के गहने की चोरी कर ली.
Chhattisgarh news

पकड़ें गए आरोपी

Chhattisgarh News: दुर्ग जिले के भिलाई तीन में कक्षा बारहवीं के छात्र को परिचित युवकों ने पहले नशे की लत लगाई गई. इसके बाद पेरेंट्स को बताने की धमकी दी, जिसके बाद छात्र ने अपने ही घर से 12 लाख रुपए के सोने के गहने की चोरी कर ली. घटना के करीब 2 महीने बाद रिपोर्ट पर से भिलाई तीन पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

छात्र ने अपने ही घर में की 12 लाख के गहनों की चोरी

एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि प्रार्थी पदुमनगर में परिवार के साथ में रहते है. हथखोज भिलाई 03 क्षेत्र में फैक्ट्री है. उनका बेटा कक्षा 12वीं का छात्र है. जो रायपुर के स्कूल में पढता है. जिसे उसके परिचित अभिषेक सिंह व प्रियांसु पाण्डेय के द्वारा कुछ साल पूर्व से जान पहचान रखते हुए सिगरेट पीना सिखाकर अपने साथ में घुमाने लगे. उससे समय समय पर सिगरेट पीने, घुमने जाने का पैसा मांगने लगे।समय गुजारने के साथ अभिषेक सिंह एवं प्रियांशु पांडे को धमकाने लगे कि तुम सिगरेट पीते हो, घुमते हो स्कूल नहीं जाते हो इसकी जानकारी तुम्हारे पेरेंट्स को देंगे, इससे बचना चाहते हो तो रुपए लाकर दो.

ये भी पढ़ें- मां ने मोबाइल में गेम खेलने से किया मना, गुस्से में 15 साल के किशोर ने लगा ली फांसी

छात्र द्वारा रुपए देने में असमर्थता बताने पर दोनों ही के द्वारा सोने के आभूषण लाकर देने कहा. लड़के से तुम्हारे घर में सोना है, अभिषेक सिंह एवं प्रियांशु लगातार छात्र पर सोना लाने के लिए दबाव बनाते रहे. 18 जून 2024 को शाम 06 से 07 बजे के मध्य छात्र के घर में अभिषेक सिंह तथा प्रियांषु पांडे आकर एक गोल्ड हार वजनी 84.82 ग्राम, हाथ का सोने का चूड़ा, वजनी 87.28 ग्राम और सोने की अंगूठी 4 ग्राम कुल कीमती 12 लाख रुपए के सोने के गहने आलमारी से निकलवाकर ले गया हैं. 30 अगस्त को प्रार्थी की रिपोर्ट पर से भिलाई तीन पुलिस के द्वारा अभिषेक सिंह व प्रियांशु के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू किया गया, दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों ही आरोपियों से आभूषणों की बरामदगी नहीं हो सकी है.

ज़रूर पढ़ें