Chhattisgarh: बस्तर फाइटर के जवान ने किया सुसाइड, जांच में जुटी पुलिस
Chhattisgarh: कोंडागांव जिले में बस्तर फाइटर के जवान ने शनिवार की रात आत्महत्या कर ली. जवान ने अज्ञात कारणों के चलते अपनी पिस्टल से खुद को गोली मार ली. SP वाय अक्षय कुमार ने इसकी पुष्टि की है.

जवान ने किया सुसाइड
– नीरज उपाध्याय
Chhattisgarh: कोंडागांव जिले में बस्तर फाइटर के जवान ने शनिवार की रात आत्महत्या कर ली. जवान ने अज्ञात कारणों के चलते अपनी पिस्टल से खुद को गोली मार ली. SP वाय अक्षय कुमार ने इसकी पुष्टि की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना उरन्दाबेड़ा थाना इलाके की है. मौके पर पिस्टल और मोबाइल भी बरामद किया गया है. घटना की सूचना पर फरसगांव एसडीओपी अनिल विश्वकर्मा और केशकाल एसडीओपी भूपत सिंह मौके पर पहुंचे थे.
बताया जा रहा है कि जवान हरीलाल नाग की धनोरा थाने में पोस्टिंग थी. वह फरसगांव ब्लॉक के बारदा गांव का रहने वाला था. हरीलाल छुट्टी पर अपने गांव गया था, वहीं उसने खुद को गोली मारी है. फिलहाल खुदकुशी की वजह का खुलासा नहीं हुआ है.