Chhattisgarh: राज्योत्सव का भव्य आगाज, CM मोहन यादव ने देव नगाड़ा बजाकर किया कार्यक्रम का शुभारंभ
Chhattisgarh: नवा रायपुर में आज से राज्योत्सव का भव्य शुभारंभ हो गया है. वही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने देव नगाड़ा बजाकर और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस कार्यक्रम के अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कर रहे हैं. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ रमन सिंह भी मौजूद रहे. इसके साथ ही मंच पर उपमुख्यमंत्री अरुण साहू और विजय शर्मा भी उपस्थित रहे.
सीएम साय ने मोहन यादव को बताया परिवार का सदस्य
राज्योत्सव को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कहा – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शहीदों को याद किया. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को भी मुख्यमंत्री ने याद किया. उन्होंने कहा कि माता कौशल्या की जन्म भूमि. छत्तीसगढ़ ऋषि मुनियों का तापों भूमि है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का आमंत्रण को स्वीकार करने के लिए आभार जताया. मोहन यादव परिवार का सदस्य है. सगे भाई की तरह रिश्ता अटूट रहने वाला है. कांग्रेस की सरकार थी 3 साल में उसको भी लोगों ने देखा है. 15 साल तक बीजेपी की सरकार को भी आप लोगों ने देखा है. रमन सिंह को विकास पुरुष के नाम से भी लोग जानते हैं. शिक्षा रेल सभी क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ में अच्छा विकास किया है. 15 सालों में सभी क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ में विकास हुआ है.