Vistaar NEWS

Chhattisgarh: दुर्ग पुलिस ने महादेव सट्टा ऐप चलाने के एक आरोपी को किया गिरफ्तार, 64 लाख का किया था ट्रांजैक्शन

Chhattisgarh News

आरोपी और छावनी सीएसपी हरीश पाटिल

Chhattisgarh News: दुर्ग पुलिस ने महादेव सट्टा ऐप चलाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि आरोपी ने फर्जीवाड़ा कर एक करंट अकाउंट खुलवाया और उसमें 64 लाख का ट्रांजैक्शन किया. खाते के फ्रीज कर दिया गया है, वहीं दुर्ग पुलिस मामले की जांच कर रही है.

छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने दी मामले की जानकारी

छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि प्रार्थी मोहम्मद साहिल ने शिकायत दर्ज कराई है कि आरोपी तबरेज खान ने दो माह पहले प्रार्थी का आधार कार्ड व पैन कार्ड मांग कर ले गया था. आरोपी ने साहिल से कहा था कि वह एक खाता तुम्हारे नाम से खुलवाएगा. जिसे एक माह चलाएगा फिर उस खाता को बंद कर देगा. मेरा खाता नहीं खुल रहा है. उसके झांसे में आकर प्रार्थी ने अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि उसे दे दिया था. पिछले एक माह पूर्व के प्रार्थी को कोटक बैंक शाखा दुर्ग से जानकारी दी गई कि तुम्हारे खाते में अधिक लेनदेन होने से खाता को लॉक कर दिया गया है. बाद में प्रार्थी को पता चला कि उसके नाम से कोटक बैंक में आर के कलर्स का फर्जी फर्म बनाकर तबरेज खान ने खाता खुलवाया था और 64 लाख रुपए का लेनदेन कर लिया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.

Exit mobile version