Chhattisgarh: लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी पूरी, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने दी जानकारी, जानिए लोकसभावार कितने मतदाता
Chhattisgarh: लोकसभा चुनाव को कुछ ही महीने बाकी रह गए हैं, ऐसे में निर्वाचन आयोग भी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गया है. आयोग के द्वारा अलग-अलग तरह से तैयारी की समीक्षा की जा रही है. इस बार के लोकसभा चुनाव के लिए आयोग ने मतदाताओं की अंतिम सूची जारी कर दी है. राज्य मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस संबंध में जानकारी दी है. निर्वाचन आयोग के मुताबिक छत्तीसगढ़ में कुल मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 5 लाख 13 हजार 252 है. अंतिम प्रकाशन में 1,20,0920 मतदाताओं की बढ़ोतरी हुई है. 18 से 19 उम्र के कुल मतदाता 5 लाख 77 हजार 184 हैं. इसमें महिला मतदाताओं की संख्या 13,32,115 जबकि पुरुष मतदाता की संख्या 1,01,80,405 और थर्ड जेंडर वोटर्स की संख्या 732 है. निर्वाचन आयोग ने बताया कि इस बार के लोकसभा चुनाव में प्रदेश में 24,109 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे.
2019 लोकसभा चुनाव में 71.49 प्रतिशत वोट
बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा सीटों पर 1 करोड़ 35 लाख 82 हजार 366 मतदाताओं ने वोट किया था. प्रदेश की 11 सीटों पर कुल 71.49 प्रतिशत मतदान हुआ था. साल 2019 के चुनाव में रायगढ़ लोकसभा सीट पर सबसे अधिक 77.78 प्रतिशत और सबसे कम बिलासपुर लोकसभा सीट पर 64.36 वोट प्रतिशत रहा था.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: बिलासपुर हाई कोर्ट ने निलंबित IAS रानू साहू की जमानत याचिका की खारिज, कोयला घोटाले में हैं जेल में बंद
नामांकन जमा करने के 10 दिन पहले तक वोटर नाम शामिल करा सकते हैं
छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहब कंगाले ने बताया कि लोकसभा चुनाव में नए वोटर अपना नाम नामांकन जमा करने के अंतिम तिथि से 10 दिन पहले तक शामिल करा सकते हैं. फार्म 6 के जरिए नए वोटरों का नाम जोड़ा जाएगा और फॉर्म 8 के तहत शिफ्टिंग कैटेगरी में लोकसभा चुनाव के नाम जोड़ सकते है.
लोकसभावार जानिए कितने मतदाता
सरगुजा लोकसभा
पुरुष मतदाता – 898269
महिला मतदाता – 904639
थर्ड जेंडर- 33
कुल – 1802941
रायगढ़ लोकसभा
पुरुष मतदाता 904335
महिला मतदाता 924654
थर्ड जेंडर 49
कुल – 1829038
जांजगीर चांपा लोकसभा
पुरुष मतदाता 1027686
महिला मतदाता 1016699
थर्ड जेंडर 26
कुल मतदाता – 2044411
कोरबा लोकसभा
पुरुष मतदाता 800063
महिला मतदाता 809877
थर्ड जेंडर 53
कुल मतदाता 1609993
बिलासपुर लोकसभा
पुरुष मतदाता 1048603
महिला मतदाता 1036778
थर्ड जेंडर 98
कुल मतदाता 2085479
राजनादगांव लोकसभा
पुरुष मतदाता 927184
महिला मतदाता 934826
थर्ड जेंडर 11
कुल मतदाता – 1862021
दुर्ग लोकसभा
पुरुष मतदाता 1034454
महिला मतदाता 1038133
थर्ड जेंडर 56
कुल मतदाता 2072643
रायपुर लोकसभा
पुरुष 1173167
महिला 1169358
थर्ड जेंडर 302
कुल 2342827
महासमुंद लोकसभा
पुरुष मतदाता 863145
महिला मतदाता 890052
थर्ड जेंडर 33
कुल मतदाता 1753230
बस्तर लोकसभा
पुरुष मतदाता 695950
महिला मतदाता 763975
थर्ड जेंडर 52
कुल मतदाता – 1459977
कांकेर लोकसभा
पुरुष मतदाता 807549
महिला मतदाता 843124
थर्ड जेंडर 19
कुल मतदाता – 1650692
प्रदेशभर में कुल मतदाताओं की संख्या
पुरुष मतदाता 10180405
महिला मतदाता 10332115
थर्ड जेंडर 732
आल टोटल – 20513252
ईवीएम मशीनों की हो रही जांच
भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा निर्वाचन से पहले सभी इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों (EVM) की प्रथम स्तर की जांच (एफएलसी) 5 फरवरी से 14 फरवरी तक पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं. जांच को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश के सभी जिला, उप जिला निर्वाचन अधिकारियों और तकनीकी टीमों को ऑनलाइन प्रशिक्षण भी दिया जाएगा.