Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘पीएम-ई-बस सेवा योजना’, इन चार शहरों में 240 ई-बसों को मिली मंजूरी

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में ‘पीएम-ई-बस सेवा योजना’ शुरू होगी. रायपुर, दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर और कोरबा में ये सेवा दी जाएगी. इस योजना के तहत, चारों शहरों के लिए 240 ई-बसों को मंजूरी मिली है. इसके तहत छत्तीसगढ़ के चार शहरों में ई-परिवहन को बढ़ावा मिलेगा. 
Chhattisgarh news

फाइल इमेज

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में ‘पीएम-ई-बस सेवा योजना’ शुरू होगी. रायपुर, दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर और कोरबा में ये सेवा दी जाएगी. इस योजना के तहत, चारों शहरों के लिए 240 ई-बसों को मंजूरी मिली है. इसके तहत छत्तीसगढ़ के चार शहरों में ई-परिवहन को बढ़ावा मिलेगा.

ये भी पढ़ें- उपवास रखने से बढ़ती है याद रखने की क्षमता, जानिए क्या कहता है रिसर्च

पीएम-ई-बस सेवा योजना के लिए 30.19 रुपए की पहली किस्त जारी

छत्तीसगढ़ को पीएम-ई-बस सेवा योजना की पहली किस्त में 30.19 करोड़ रुपये दिए गए. “पीएम-ई-बस सेवा योजना” 16 अगस्त 2023 को भारत सरकार द्वारा 169 शहरों में पीपीपी मॉडल पर 10,000 इलेक्ट्रिक बसों को चलाने और 181 शहरों में बुनियादी ढांचे को उन्नत करने के उद्देश्य से शुरू की गई थी. केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने 169 शहरों में पीपीपी मॉडल पर 10,000 इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत के लिए जायजा लिया.

ज़रूर पढ़ें