PM Modi CG Visit Highlights: PM मोदी ने छत्तीसगढ़ को दी 33 हजार 700 की सौगात, डबल इंजन की सरकार के गिनाए फायदे, कांग्रेस पर साधा निशाना

PM Modi CG Visit Highlights: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिलासपुर के मोहभट्ठा में 33 हजार 700 करोड़ के प्रोजेक्ट का लोकार्पण-भूमिपूजन किया. इसके बाद पीएम मोदी जनसभा को संबोधित किया.
PM Modi CG Visit Live

PM Modi CG Visit Highlights: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिलासपुर के मोहभट्ठा में 33 हजार 700 करोड़ के प्रोजेक्ट का लोकार्पण-भूमिपूजन किया. इसके बाद पीएम मोदी जनसभा को संबोधित किया.

पीएम मोदी ने 33 हजार 700 करोड़ के प्रोजेक्ट का लोकार्पण-भूमिपूजन किया. इनमें बिजली, तेल, गैस, रेल, सड़क, शिक्षा जैसी परियोजनाएं शामिल हैं. इसके अलावा 540KM की पेट्रोल-डीजल पाइप लाइन प्रोजेक्ट भी लॉन्च किया.

CM साय ने खास मोमेंटों देकर किया स्वागत

सीएम विष्णु देव साय ने पीएम मोदी को खास मोमेंटों देकर स्वागत किया. बता दें उनके द्वारा भेंट कि गई शॉल, कोसा सिल्क से बना यह एक हस्तनिर्मित शॉल है, जो छत्तीसगढ़ की पारंपरिक बुनाई और समृद्ध बनावट के लिए प्रसिद्ध है.

इसमें कढ़ाई के माध्यम से बांस से निर्मित टोड़ी नामक वाद्य यंत्र और बस्तर के प्रसिद्ध बाइसन हॉर्न माड़िया नृत्य को दर्शाया गया है. माड़िया जनजाति की जीवंत परंपरा में संगीत और नृत्य का बड़ा महत्व है.

PM मोदी ने ‘जय जोहार’ से शुरू किया सम्बोधन

पीएम मोदी ने ‘जय जोहार’ के साथ अभिनंदन किया. इसके साथ ही उन्होंने प्रभु राम के ननिहाल वालों को नववर्ष और नवरात्रि की शुभकामनाएं दी. बता दें कि पीएम मोदी का गजमाला के साथ स्वागत किया गया. मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी का शाल और श्री फल देकर सम्मानित किया.

तीन लाख परिवारों का गृह प्रवेश

PM ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि हमारी परंपरा में किसी को भी आश्रय देना बहुत पुण्य का काम माना जाता है. लेकिन जब किसी को आज नवरात्र के शुभ दिन छत्तीसगढ़ के तीन लाख गरीब परिवार अपने नए घर में गृह प्रवेश कर रहे हैं. तीन लाभार्थियों से मिलने का जिक्र करते हुए कहा कि उनके चेहरे पर खुशियां देखते ही बन रही थी. इस नए जीवन के लिए बहुत शुभकामनाएं देता हूं. यह आपके वजह से ही हो पाया है क्योंकि आपने मोदी की गारंटी पर भरोसा किया है.

हर वादे को पूरा कर रही भाजपा सरकार

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ से किए गए हर वादे को पूरा कर रही है. त्रिस्तरीय चुनाव में जिस तरह से आपने आशीर्वाद दिया है, उसके लिए भी मैं आभार व्यक्त करता हूं. आपने देखा होगा कि हमारी सरकार कितनी तेजी से अपनी गारंटी पूरा कर रही है. धान किसानों को दो साल का बोनस मिला है. बढ़े हुए एमएसपी पर खरीदी हुई है. कांग्रेस की सरकार में यहां भर्ती परीक्षाओं में खूब घोटाले हुए हैं. भाजपा सरकार ने भर्ती परीक्षा में हुए घोटालों को लेकर जांच बिठाई है. हमारी सरकार पूरी पारदर्शिता से परीक्षा करा रही है.

ये भी पढ़ें- जनसभा में खड़ी बच्ची के हाथ में अपना स्केच देख बोले PM मोदी- “नाम-पता दो, चिट्ठी लिखूंगा”

कांग्रेस पर साधा निशाना

PM ने कहा कि कांग्रेस के राज में यहां विकास कार्य नहीं हो पाए और जो काम हुआ भी, उसमें कांग्रेस के लोग घोटाले कर देते थे. कांग्रेस को कभी आपकी चिंता नहीं रही. हमने आपकी जिंदगी, आपकी सुविधाओं, आपके बच्चों की चिंता की है. हम विकास योजनाओं को छत्तीसगढ़ के गांव-गांव तक पहुंचा रहे हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे से जुड़ी हर अपडेट कर लिए पढ़िए विस्तार न्यूज का लाइव ब्लॉग पेज के हाइलाइट्स-

🔴PM Modi LIVE : बिलासपुर पहुंचे PM मोदी,  दे रहे 33,700 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

1 of 1
1 of 1

ज़रूर पढ़ें