Ram Navami: राम के ननिहाल में भव्य उत्सव, फूलों से सजाए गए मंदिर, CM साय ने राम मंदिर में की पूजा

Ram Navami: राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में भी भव्य राम जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. जहां मंदिरों को फूलों से सजाया गया है. वहीं इस मौके पर CM विष्णु देव साय ने भी रायपुर के VIP रोड स्थित राम मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की है.
Ram Navami

CM साय ने राम मंदिर में की पूजा

Ram Navmi: देशभर में आज रामनवमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. वहीं CM विष्णु देव साय ने रामनवमी के पावन अवसर पर राजधानी रायपुर में वीआईपी रोड स्थित श्रीराम मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की. उन्होंने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के चरणों में प्रदेशवासियों के लिए सुख, समृद्धि, और निरंतर प्रगति की प्रार्थना की. मुख्यमंत्री साय ने मंदिर परिसर स्थित अंजनी माता और बाल हनुमान मंदिर में भी पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया.

CM साय ने की भगवान राम की पूजा

CM साय ने साय ने इस अवसर पर कहा कि रामनवमी पर्व से हम सभी को भगवान श्रीराम के आदर्श, उनके संयम, मर्यादा और न्यायप्रियता को अपने जीवन में आत्मसात करने की प्रेरणा मिलती है. उन्होंने आह्वान किया कि हम सभी मिलकर राज्य के विकास के लिए समर्पण, एकता और सौहार्द के साथ कार्य करें- यही भगवान राम के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धा होगी.

शुभकामनाओं के साथ दिया एकजुटता का संदेश

रामनवमी की शुभकामनाएँ देते हुए मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक समृद्धि और सामाजिक सौहार्द इसकी सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम के आशीर्वाद और अपने परिश्रम से हम सब मिलकर समृद्ध छत्तीसगढ़ का निर्माण करेंगे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे.

अयोध्या में मनाया जा रहा भव्य जन्मोत्सव

रामनवमी के मौके पर बड़ी संख्या में भक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं और राम मंदिर में भगवान श्रीराम के दर्शन कर रहे हैं. आज सरयू तट पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का पहुंचना जारी है, जो रामनवमी के मौके पर पवित्र डुबकी लगा रहे हैं. अयोध्या में आज समारोह का आयोजन हो रहा है. रामनगरी को फूल-पत्तियों और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है. श्रीराम जन्मभूमि के मुख्य द्वार और राम मंदिर को भी सजाया गया है.

ज़रूर पढ़ें