Chhattisgarh News: रायपुर में आज प्रदेश स्तरीय पंचायत सम्मेलन, केंद्रीय पंचायत मंत्री गिरिराज सिंह होंगे शामिल
Chhattisgarh News: प्रदेश स्तरीय पंचायत सम्मेलन का आयोजन आज रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में किया जाएगा. इस सम्मेलन में प्रदेश भर से 11 हजार 6 सौ 35 पंचायत के सदस्यों को आमंत्रित किया गया है. इस आयोजन में केंद्रीय पंचायत मंत्री गिरिराज सिंह और केंद्रीय पंचायत राज्य मंत्री कपिल मोरेश्वर पाटिल शामिल होंगे. केंद्रीय मंत्री आज मंच से पंचायतों के लिए बड़ी घोषणा कर सकते हैं. इस सम्मलेन में सीएम विष्णु देव साय मंत्री मंडल के सदस्यों के साथ मौजूद रहेंगे.
सम्मेलन में क्या रहेगा खास
इस सम्मेलन में 11 हजार 6 सौ 35 पंचायतों के सदस्य को आमंत्रित किया गया है. वहीं पोस्टल सुविधा के माध्यम से प्रधानमंत्री धन्यवाद प्रेषित करेंगे. 3 हजार से अधिक जनसंख्या वाले पंचायतों में महतारी सदन बनाया जायेगा. इसके अलावा पंचायत स्तरीय चुनाव प्रक्रिया संशोधन पर भी सुझाव मांगा जाएगा. वहीं पंचायतों के लिए आज कुछ बड़ी घोषणाएं होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- महासमुंद के रण में कौन मारेगा बाजी? रुपकुमारी चौधरी और ताम्रध्वज साहू के बीच कांटे का मुकाबला
पंचायतों में मास्टर प्लान के तहत काम करेंगे – डिप्टी सीएम
पंचायत मंत्री विजय शर्मा ने बताया कि इस सम्मेलन के तहत सभी लोगों से सुझाव मांगेंगे. विभिन्न पंचायतों से कामकाज का फीडबैक लेंगे. 3 हज़ार से अधिक आबादी वाले पंचायतों में मास्टर प्लान के तहत काम करेंगे. सभी पंचायतों,जनपद सहित पूर्व पंचायतों को आमंत्रित किया गया है. 3 हजार से अधिक आबादी वाले पंचायतों में लगभग 700 से 800 पंचायतों में महिलाओं के लिए फायबर केबल (वाईफ़ाई) युक्त भवन बनाये जाएंगे. जबकि 290 सड़कों पर निर्माण कार्य होगा. वहीं 23 सड़कों में निर्माण कार्य शुरू किया जा चुका है.