Chhattisgarh: विधानसभा के मानसून सत्र का आज चौथा दिन, वित्तमंत्री ने स्टाम्प ड्यूटी शुल्क और जमीन पंजीयन की गड़बड़ियों पर दिया जवाब
Chhattisgarh News: आज छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का चौथा दिन है, वहीं प्रश्नकाल के साथ सदन की कार्यवाही शुरू हुई. इस दौरान बीजेपी विधायक लता उसेंडी ने सोलर लाइट खरीदी के मुद्दे पर सवाल पूछा. वहीं वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने स्टाम्प ड्यूटी के शुल्क को लेकर जवाब दिया है.
विधायक लता उसेंडी ने सोलर लाइट खरीदी का मुद्दा उठाया
प्रश्नकाल में लता उसेंडी ने कोंडागांव में प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत सोलर स्ट्रीट लाइट की कितनी शिकायत हुई, क्या करवाई हुई. इसका मुद्दा उठाया. इस पर आदिम जाति विकास मंत्री राम विचार नेताम ने जवाब दिया, कोई शिकायत नहीं मिली हैं, इस पर लता उसेंडी ने बताया, उन्हें आरटीआई में 3 शिकायत होने, जांच होने की जानकारी दी गई. जिसने गलत जानकारी दी, उस अधिकारी पर पर क्या कार्रवाई करेंगे. मंत्री ने कहा कि 2021 से 2024 की खरीदी की जांच होगी.
स्टाम्प डयूटी को लेकर राजेश मूणत ने पूछा सवाल
विधायक राजेश मूणत ने पूर्व सरकार ने 30 प्रतिशत स्टाम्प डयूटी में छूट दी. उसमें क्या कैश पेमेंट की ही सुविधा दी गई थी. कितने लोगों ने कैश पेमेंट किया है. इसकी जांच करवाएंगे. 99 प्रतिशत कैश में ही शुल्क जमा किया गया.
ये भी पढ़ें- 2 साल से मैनपाट की नाबालिग बेटी लापता, परेशान परिजनों ने महिला आयोग से लगाई गुहार
स्टाम्प डयूटी में नहीं बढ़ाया गया शुल्क – ओपी चौधरी
ओपी चौधरी ने कहा शुल्क बढ़ाने का कोई कार्य नहीं किया गया है. पूर्व सरकार ने गाइडलाइन रेट को कम कर दिया गया था. गाइडलाइन रेट कम होने का प्रभाव भुआर्जन वाले किसानों पर भी पड़ता है. जिसके कारण 120 प्रतिशत नुकसान किसानों को भी उठाना पड़ा. लोन भी नहीं मिल पाता है. कैश पेमेंट की भी जांच करवाएंगे. ऑनलाइन की सुविधा शुरू कर दिया गया है. इसके लिए एक मोबाइल एप भी बना दिया गया है.
गलत रजिस्ट्री और शिकायतों पर विधायक सुशांत शुक्ला ने पूछा सवाल
विधायक सुशांत शुक्ला ने पूछा पंजीयन कार्यालय द्वारा लंबित प्रकरणों पर कितनी कार्यवाही हुई है. बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में गलत रजिस्ट्री और अनियमितता की शिकायतों पर क्या कार्यवाही हुई है. कोटवारी ज़मीनों पर प्रतिबंध लगाया गया था, लेकिन विगत 5 वर्षों में पंजीयन किया गया है. उसे क्या निरस्त करेंगे. वित्त मंत्री ने कहा पंजीयन ने विसंगतियों की बात सामने आई है. बहुत सारी ट्रांसपरेंसी करने का प्रयास कर रहे हैं. विजलेंस सेल बनाया गया है. कोटवार ज़मीनों की गड़बड़ी की जांच करवाएंगे.