Chhattisgarh: बालोद में पीने का पानी हुआ जहरीला! रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में पीने वाले पानी को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. राज्य के करीब 6 जिलों में पीने वाला पानी जहर से कम नहीं है क्योंकि इन जिलों में पानी में बड़ी मात्रा में यूरेनियम पाया गया है.बालोद जिला मुख्यालय से लगे देउरतराई गांव के पेयजल में यूरेनियम मिलने के बाद PHE विभाग पूरी तरह से अलर्ट हो गया है.
जांच के लिए सैंपल भेजा
देउरतराई गांव में पीने के पानी में यूरेनियम होने की जानकारी मिलने की बाद तुरंत PHE विभाग की टीम देउरतराई गांव पहुंची. यहां पानी का सैंपल लिया और उसे जांच के लिए लैब भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक पानी में यूरेनियम की मात्रा 30PPM है, जिससे शरीर को तो कोई नुकसान नहीं होगा. लेकिन लंबे समय तक ऐसे पानी का सेवन गंभीर बीमारी का रूप ले सकता है.
रिपोर्ट आने का इंतजार
PHE विभाग ने गांव के पानी के सैंपल को भिलाई प्रौद्योगिक संस्थान दुर्ग और रायपुर स्थित विभाग के लैब में जांच के लिए भेजा है. अब जांच की रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है. डॉक्टरों की माने तो अगर ज्यादा मात्रा में शरीर में यूरेनियम जाता है तो सीधे लीवर और किडनी में उसका प्रभाव पड़ता है.
ये भी पढ़ें- रायपुर दक्षिण में कांग्रेस की गुटबाजी पर मौज ले रही BJP, वीडियो किया शेयर
शोध के लिए भेजे गए थे सैंपल
जानकारी के मुताबिक साल 2019 में भिलाई प्रौद्योगिक संस्थान दुर्ग की ओर से शोध के लिए बालोद जिले से पेयजल का सैंपल लिया गया थ, जिसकी रिपोर्ट अभी कुछ दिनों पहले आई है.
6 जिलों में पानी में मिला यूरेनियम
भिलाई इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की रिपोर्ट में छत्तीसगढ़ के 6 जिलों में पीने के पानी में यूरेनियम की मात्रा तय अनुपात से तीन गुना ज्यादा पाई गई है, जिससे इन जिलों में लोगों को त्वचा संबंधी और किडनी की गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है. जानकारों के मुताबिक इस पानी को पीने से लोगों को कैंसर का खतरा भी हो सकता है.
ये भी पढ़ें- 10 साल पुराने जमीन घोटाला मामले में HC सख्त, इन लोगों पर गिरी गाज