‘धर्मांतरण छत्तीसगढ़ के लिए कलंक है’ पॉडकास्ट पर खुलकर बोले CM Vishnu Deo Sai, महादेव बेटिंग ऐप पर दिया बड़ा बयान
CM विष्णु देव साय
CM Vishnu Deo Sai: ‘धर्मांतरण छत्तीसगढ़ के लिए कलंक है…’, ‘नक्सलवाद छत्तीसगढ़ में अब अंतिम सांस गिन रहा है…’ ‘वक्फ (संशोधन) विधेयक हमारे आदिवासी राज्य के लिए बहुत लाभकारी होगा…’ यह सभी बातें CM विष्णु देव साय ने खुलकर मंच पर रखीं. उन्होंने ANI के पॉडकास्ट कार्यक्रम में धर्मांतरण, नक्सलवाद, वक्फ संशोधन बिल, शराब घोटाला और महादेव बेटिंग ऐप जैसे अहम मुद्दों पर बात की.
वक्फ संशोधन कानून पर क्या बोले CM साय?
न्यूज ऐजंसी ANI के पॉडकास्ट शो में CM विष्णु देव साय ने हाल ही में कानून बने वक्फ संशोधन कानून के सवाल पर जवाब दिया. उन्होंने कहा- ‘प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में पारित वक्फ (संशोधन) विधेयक हमारे आदिवासी राज्य के लिए बहुत लाभकारी होगा. चूंकि हम अनुसूची 5 क्षेत्र में हैं, इसलिए हमारे आदिवासी लोगों की जमीन सुरक्षित रहेगी. वक्फ बोर्ड उनकी जमीन को अपनी संपत्ति नहीं बना पाएगा.’
‘नक्सलवाद छत्तीसगढ़ में अब अंतिम सांस गिन रहा है’
छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के सवाल पर CM साय ने कहा-‘छत्तीसगढ़ में सरकार बनते ही हमने नक्सलियों से आत्मसमर्पण करने की बात कही. प्रदेश के डिप्टी CM विजय शर्मा ने अलग-अलग राज्यों का दौरा कर प्रदेश में नक्सलियों के आत्मसमर्पण की नई नीति बनाई. सरकार के प्रयासों का परिणाम है कि करीब 1,314 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है और सरकार उनके साथ न्याय कर रही है. नक्सलवाद छत्तीसगढ़ में अब अंतिम सांसें गिन रहा है और मार्च 2026 तक नक्सल का समूल नाश होगा. छत्तीसगढ़ की यह सुंदर धरती विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगी और शांत, सुरक्षित, खुशहाल और समृद्ध प्रदेश के रूप में इसे नई पहचान मिलेगी.’
‘धर्मांतरण छत्तीसगढ़ के लिए कलंक है’
धर्मांतरण के मुद्दे पर बात करते हुए CM विष्णु देव साय ने कहा-‘धर्मांतरण छत्तीसगढ़ के लिए कलंक जैसा है. मैं जशपुर जिले से आता हूं, जहां मिशनरी हावी हैं. पहले वे आदिवासी समाज का खूब धर्मांतरण करते थे. जब भुखमरी और गरीबी होती थी, तो उसका लाभ लेकर वे लोग अमेरिका से आने वाले रिजेक्टेड गेहूं और पुराने कपड़े आदिवासियों को मुहैया कराते थे. जब हम सरकार में आए, तो यह भुखमरी भाग गई. अब ये लोग धर्मांतरण के लिए चंगाई सभा करते हैं.’
उन्होंने आगे कहा-‘मैं जिस क्षेत्र से आता हूं वहां स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव जी ने घर वापसी कार्यक्रम चलाया था. वह राजपरिवार से होते हुए भी लाखों लोगों के पैर धोकर हिंदू बनाया जाता था. हमने 25 साल उनके साथ काम किया और उस क्षेत्र को बचाया. वह भी कैंपों में जाते थे और घर वापसी कार्यक्रम में हिंदू से क्रिश्चन बने लोगों को दोबारा हिंदू बनाते थे. दिलीप सिंह जूदेव जी के जिंदा रहने तक हमने लाखों लोगों को क्रिश्चन से दोबारा हिंदू बनाया.’
महादेव बेटिंग ऐप केस पर क्या बोले CM?
पॉडकास्ट शो में महादेव बेटिंग ऐप केस को लेकर CM विष्णु देव साय ने कहा- ‘5 सालों में जो भी घोटाले हुए हैं, सबकी जांच हुई है. कोयला घोटाले में उनके लोग जेल में हैं. शराब घोटाला में उनके आबकारी मंत्री जेल में हैं. DMF घोटाले में उनके लोग अंदर हैं. महादेव बेटिंग ऐप में उनके ऊपर प्रोटेक्शन मनी लेने का आरोप है. अगर ये सब बात झूठी है तो उनके लोग जो जेल के अंदर हैं उनकी बेल क्यों नहीं हो रही है.’