बस्तर के 2 दिवसीय दौरे पर जाएंगे CM विष्णु देव साय, नक्सल क्षेत्र के विकास का रोडमैप करेंगे तैयार

CG News: CM विष्णु देव साय बस्तर के 2 दिवसीय दौरे पर जाने वाले हैं, जहां 15 और 16 अप्रैल को बस्तर के विकास को लेकर CM साय जगदलपुर में बड़ी बैठक लेंगे.
CG News

CM विष्णु देव साय

CG News: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं. वहीं बस्तर के विकास को लेकर भी काम किया जा रहा है. इसी बीच अब सीएम विष्णु देव साय बस्तर के 2 दिवसीय दौरे पर जाने वाले है. जहां नक्सल क्षेत्र के विकास को लेकर रोडमैप तैयार किया जाएगा.

बस्तर के दौरे पर जाएंगे CM साय

CM विष्णु देव साय बस्तर के 2 दिवसीय दौरे पर जाने वाले हैं, जहां 15 और 16 अप्रैल को बस्तर के विकास को लेकर CM विष्णु देव साय जगदलपुर में बड़ी बैठक लेंगे. जहां बस्तर के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्य में तेजी को लेकर रोडमैप तैयार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- बंदूक का जवाब चर्चा से नहीं, बंदूक से ही होता है…नक्सलियों के प्रेस नोट पर विजय शर्मा की दो टूक

बस्तर के विकास का रोडमैप करेंगे तैयार

सीएम साय अपने दौरे के दौरान विज़न @2047 नवा अंजोर की की समीक्षा करेंगे. बैठक में चार एजेंडो कृषि, पशुपालन ,मछली पालन और औद्योगिकरण-रोजगार पर चर्चा होगी. साथ ही पर्यटन को बढ़ावा देने, कौशल विकास सहित युवाओं को बस्तर और अन्य क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध कराने पर जोर दिया जाएगा. वहीं 16 अप्रैल को CM बस्तर संभाग के सभी कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक और जिला पंचायत सीईओ, DFO की बैठक लेंगे. इसमें बस्तर में चल रहे विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करेंगे.

ये भी पढ़ें- सुकमा में ACB-EOW की बड़ी कार्रवाई, CPI के बड़े नेताओं के ठिकानों पर मारा छापा

CM के बस्तर दौरे पर बोले विजय शर्मा

मुख्यमंत्री के बस्तर दौरे को लेकर विजय शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बस्तर में कामों की परिभाषा बदल दी. कोई बस्तर जाने से अब डरता नहीं है ना कोई कर्मचारी ना कोई अधिकारी. मुख्यमंत्री के कार्यकाल में जो भी अपॉइंटमेंट हुए हैं वह बस्तर गए हैं.

ज़रूर पढ़ें