Baloda Bazar Violence: 7 महीने बाद जेल से बाहर आए कांग्रेस MLA देवेन्द्र यादव, बड़ी संख्या में समर्थकों ने किया स्वागत

Baloda Bazar Violence: बलौदा बाजार हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने पर 7 महीने बाद कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव रायपुर के सेंट्रल जेल से बाहर आए.
Baloda bazar violence

विधायक देवेन्द्र यादव

Baloda Bazar Violence: बलौदा बाजार हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने पर 7 महीने बाद कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव रायपुर के सेंट्रल जेल से बाहर आए. इस दौरान रायपुर सेंट्रल जेल के बाहर यादव के समर्थक उनके स्वागत के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे हैं. देवेंद्र यादव 17 अगस्त 2024 से जेल में बंद थे.

🔴LIVE :MLA Devendra Yadav को लेने जेल के बाहर उमड़ा कार्यकर्ताओं का हुजूम | Balodbazar Violence Case

देवेन्द्र यादव पर भीड़ को उकसाने का आरोप

बलौदाबाजार हिंसा मामले में 17 अगस्त को विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी हुई थी. उन पर लोगों को भड़काने का आरोप है. देवेन्द्र यादव 17 अगस्त से जेल में बंद है. बता दें कि इस मामले में बलौदाबाजार पुलिस ने 4 बार नोटिस जारी किया, लेकिन विधायक ने बयान देने जाने से मना कर दिया था. उन्होंने कहा था कि पुलिस को बयान लेना है, तो उनके पास और लेकर जाए. कलेक्ट्रेट आगजनी मामले में पूछताछ के लिए तीसरा नोटिस मिलने पर देवेंद्र यादव ने बलौदबाजार जाकर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात भी की थी.

ये भी पढ़ें- CG News: विदेशी फंडिंग से ‘धर्मांतरण’ का खेल, CM विष्णुदेव साय ने दिखाई सख्ती, अब इनकी होगी जांच

10 जून को बलौदाबाजार में हुई थी हिंसा

बता दें कि 15 मई को सतनामी समुदाय के धार्मिक स्थल गिरौदपुरी धाम से करीब 5 किमी मानाकोनी बस्ती स्थित बाघिन गुफा में लगे धार्मिक चिन्ह जैतखाम को देर रात क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. इसके बाद कार्रवाई की मांग उठी और लगातार लोकल स्तर पर प्रदर्शन हुए. 19 मई को पुलिस ने इस मामले में बिहार निवासी 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया. पूछताछ में पता चला कि नल-जल योजना कार्य में ठेकेदार पैसे नहीं दे रहा था. इसलिए शराब के नशे में आरोपियों ने तोड़फोड़ कर दी लेकिन इस कार्रवाई से समाज के लोग संतुष्ट नहीं थे.

इस बीच 10 जून को बलौदाबाजार में प्रदर्शन के दौरान अचानक से लोग उग्र हो गए और बवाल बढ़ता चला गया। हिंसा के दौरान कलेक्टर-एसपी दफ्तर में आगजनी की गई. कई गाड़ियां जला दी गई। इसके बाद कई जनप्रतिनिधि समेत करीब 200 लोगों की गिरफ्तारी हुई. प्रदर्शन में एक वीडियो सामने आया जिसमें देवेंद्र यादव भी शामिल दिखे. इस मामले में उन्हें नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया गया. एक बार वे पूछताछ के लिए बलौदाबाजार भी पहुंचे। इसके बाद 17 अगस्त को उनकी गिरफ्तारी हुई थी.

ज़रूर पढ़ें