Janjgir Champa: स्टील फैक्ट्री में लगी भीषण आग, चपेट में आए 12 मजदूर, कई गंभीर
फैक्ट्री में लगी आग
Janjgir Champa: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया. जिले की प्रकाश स्टील इंडस्ट्रीज में आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि लपटों की चपेट में 12 मजदूर आ गए. सभी 12 मजदूर बुरी तरह झुलस गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए रायपुर और भिलाई रेफर किया गया है.
स्टील फैक्ट्री में लगी आग
घटना चाम्पा के कोटाडबरी इलाके की है. यहां स्थित प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड में अचानक बॉयलर भट्टी की मशीन जाम होने की वजह से आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि इसकी चपेट में 12 मजदूर झुलस गए. इनमें से 5 नियमित मजदूर, जबकि 7 ठेका मजदूर हैं.
भिलाई-रायपुर किया गया रेफर
घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. सभी 12 घायल मजदूरों को प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए रायपुर और भिलाई रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि सभी मजदूर खतरे से बाहर हैं.
फैक्ट्री में मची अफरा-तफरी
स्टील फैक्ट्री में आग लगते ही मौके पर मजदूरों के बीच हड़कंप मच गया. घबराए मजदूर इधर से उधर भागने लगे. तुरंत जिला प्रशासन को भी इस घटना के बारे में जानकारी दी गई.
ये भी पढ़ें- नक्सलियों की आत्मसमर्पण नीति में साय सरकार ने किया बड़ा बदलाव, अब मिलेंगे लाखों रुपए
बालोद में सर्किट हाउस में लगी आग
शनिवार को बालोद जिले से भी आग की एक घटना सामने आई. जिला मुख्यालय के सर्किट हाउस में अचानक आग लग गई. सर्किट हाउस, पोस्ट ऑफिस और नायब तहसीलदार के बंगले की बाउंड्रीवॉल लगी हुई है. बाउंड्रीवॉल के पास आग लगी थी. घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. सर्किट हाउस और नगर पालिका के कर्मचारी की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. अब तक आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.
ये भी पढ़ें- Sukma: भालू के साथ क्रूरता, पकड़ा कान और हाथ-पैर पर मारा, VIDEO वायरल