Maha kumbh 2025: संगम तट पहुंचने से पहले मंत्री टंकराम वर्मा के गीत पर झूमा पूरा साय कैबिनेट, बस में गाया ये भजन, देखें Video

Maha Kumbh 2025: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय, पत्नी और पूरे कैबिनेट के साथ आज प्रयागराज पहुंचे. इस दौरान मंत्री, विधायक सभी उत्साहित नजर आए. वहीं संगम तट पहुंचने के पहले मंत्री टंकराम वर्मा ने भजन गया. जिसमें पूरा साय कैबिनेट झूमा.
Maha Kumbh 2025

साय कैबिनेट झूमा

Maha Kumbh 2025: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय, पत्नी और पूरे कैबिनेट के साथ आज प्रयागराज पहुंचे. इस दौरान मंत्री, विधायक सभी उत्साहित नजर आए. वहीं संगम तट पहुंचने के पहले मंत्री टंकराम वर्मा ने भजन गया. जिसमें पूरा साय कैबिनेट झूमा.

मंत्री टंकराम वर्मा के गीत पर झूमा साय कैबिनेट

प्रयागराज एयरपोर्ट से संगम तट जाते समय छत्तीसगढ़ के मंत्री टंकराम वर्मा ने बस में राम आएंगे भजन गाया. वहीं मंत्री टंक राम वर्मा के गीत पर पूरा साय कैबिनेट झूमने लगा.

ये भी पढ़ें- MP-CG News LIVE: CM साय कैबिनेट के साथ पहुंचे प्रयागराज, थोड़ी देर में सगंम में लगाएंगे आस्था की डुबकी, पढ़ें हर लेटेस्ट अपडेट

संगम में स्नान कर पुण्य के भागी बनेंगे – CM साय

महाकुंभ में स्नान को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ का मंत्रिमंडल, विधानसभा अध्यक्ष, कांग्रेस के भी विधायक सभी प्रयागराज जा रहे है, संगम में स्नान कर पुण्य के भागी बनेंगे. उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद करते हैं, उनका आमंत्रण था. छत्तीसगढ़ का वहां पवेलियन लगा है, छत्तीसगढ़ के लोगों को लिए खाने की व्यवस्था है. मां गंगा से छत्तीसगढ़ की खुशहाली के लिए कामना करेंगे. कांग्रेस के विधायकों के जाने को लेकर
कुछ विधायक जा रहे हैं हम लोग के साथ जा रहे हैं.

ज़रूर पढ़ें