इधर बस्तर दौरे पर पहुंचे अमित शाह, उधर 86 नक्सलियों ने कर दिया सरेंडर

Naxal Update: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे के बीच तेलंगाना में 86 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. इनमें 70 से ज्यादा नक्सली छत्तीसगढ़ के बीजापुर रहने वाले हैं.
naxalites_surrender

86 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

Naxal Update: केंद्रीय गृह मंत्री 5 अप्रैल 2025 को बस्तर दौरे पर दंतेवाड़ा पहुंचे. इस दौरान तेलंगाना में 86 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया. सरेंडर किए गए नक्सलियों में 70 से ज्यादा नक्सली छत्तीसगढ़ के बीजापुर और सुकमा के रहने वाले हैं. सभी नक्सलियों ने तेलंगाना के भद्राद्री कोट्टागुंडम जिला पुलिस हेड क्वार्टर में आत्मसमर्पण किया.

86 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

तेलंगाना के भद्राद्री कोट्टागुंडम जिला पुलिस हेड क्वार्टर में ऑपरेशन के तहत मल्टी जोन-1 के आईजी चंद्रशेखर रेड्डी के सामने 86 नक्सली दल के सदस्यों ने आत्मसमर्पण किया है. पुलिस की ओर से जानकारी दी गई कि आत्मसमर्पण करने वाले 70 से ज्यादा नक्सली छत्तीसगढ़ के बीजापुर और सुकमा जिले के हैं.

दी गई सहायता राशि

आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के बारे में जानकारी देते हुए आईजी चंद्रशेखर रेड्डी ने कहा कि उन्होंने तेलंगाना सरकार द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन चेयुथा कार्यक्रम के तहत आत्मसमर्पण किया है. आत्मसमर्पण करने वालों को तत्काल सहायता के रूप में 25 हजार रुपए दिए गए हैं.

20 महिलाएं और 66 पुरुष नक्सली

भद्राद्री कोट्टागुंडम जिला के एसपी रोहित राज, मुलुग जिले के एएसपी शिवम उपाध्याय और पुलिस अधिकारी के सामने 20 महिलाएं और 66 पुरुष नक्सलियों ने सरेंडर किया है. वहीं पिछले चार महीनों में जिले भर में 66 माओवादी गिरफ्तार, 203 ने आत्मसमर्पण किया है. आत्मसमर्पण करने वाले 4 एसीएम सदस्य को प्रत्येक को 4 लाख, बाकी 82 आत्मसमर्पित नक्सलियों को 25 हजार रुपए का चेक दिया गया.

ये भी पढ़ें- शादियों के सीजन और गर्मी में Railways ने बढ़ाई परेशानी, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 50 ट्रेन कैंसिल

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पित नक्सलियों के खिलाफ अवैध वसूली, आदिवासी क्षेत्रों के विकास में बाधा पहुंचाने समेत अन्य संगीन आपराध हैं. नक्सलवाद को छोड़कर जीवन की मुख्यधारा में लौटने वाले नक्सलियों को सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता प्रदान की जाएगी.

ये भी पढ़ें- जल्द बनने वाली है Kiran Singh Deo की नई टीम, BJP प्रदेश संगठन में नजर आएंगे नए चेहरे


ज़रूर पढ़ें