30 मार्च को छत्तीसगढ़ आ सकते है PM मोदी, बिलासपुर के कार्यक्रम में होंगे शामिल

CG News: पीएम नरेंद्र मोदी 30 मार्च को छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ सकते हैं. इस दौरान बिलासपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे.
CG News

पीएम मोदी (फाइल फोटो)

CG News: पीएम नरेंद्र मोदी 30 मार्च को छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ सकते हैं. इस दौरान बिलासपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके साथ ही कई विकास परियोजनाओं का लोकापर्ण और भूमिपूजन भी करेंगे.

PM मोदी के दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट

वहीं PM मोदी के दौरे को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. कार्यक्रम की तैयारी को लेकर कलेक्टर अवनीश शरण ने शुक्रवार को अफसरों की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है. जिसमें उन्हें आयोजन की तैयारी को लेकर जिम्मेदारियां दी जाएंगी.

ये भी पढ़ें- इन्वेस्ट Chhattisgarh सम्मेलन को ‘महंत’ ने बताया ‘बिना दूल्हे की बारात’, कारखानों की दुर्घटना पर भी पूछा सवाल

सीएम साय ने ली बैठक

वहीं बीते बुधवार को CM विष्णुदेव साय ने इस संबंध में एक उच्चस्तरीय बैठक ली थी. इस बैठक में डिप्टी सीएम अरुण साव, विजय शर्मा, ओपी चौधरी, श्याम बिहारी जायसवाल, केदार कश्यप, धरमलाल कौशिक, सुशांत शुक्ला, धर्मजीत सिंह सहित बिलासपुर रेंज के आईजी संजीव शुक्ला और एसपी रजनीश सिंह भी मौजूद थे। बताया गया कि प्रधानमंत्री मोदी का बिलासपुर प्रवास प्रस्तावित है, जिसके लिए अफसरों को तैयारी करने कहा गया है.

ज़रूर पढ़ें