Chhattisgarh में अब तक 8.95 लाख मीट्रिक टन धान की हुई खरीदी, किसानों को 1575.16 करोड़ का भुगतान

Chhattisgarh: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का सिलसिला अनवरत जारी है। 14 नवम्बर से शुरू हुए धान खरीदी अभियान में अब तक 8.95 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी हो चुकी है. राज्य में अब तक 1.91 लाख किसानों ने अपना धान बेचा है.
Chhattisgarh news

धान खरीदी

Chhattisgarh: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का सिलसिला अनवरत जारी है। 14 नवम्बर से शुरू हुए धान खरीदी अभियान में अब तक 8.95 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी हो चुकी है. राज्य में अब तक 1.91 लाख किसानों ने अपना धान बेचा है. धान खरीदी के एवज में किसानों को बैंक लिकिंग व्यवस्था के तहत 1575 करोड़ 16 लाख रूपए का भुगतान किया गया है. धान खरीदी का यह अभियान 31 जनवरी 2025 तक चलेगी.

27.68 लाख किसानों ने कराया पंजीयन

खाद्य विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि इस खरीफ वर्ष के लिए 27.68 लाख किसानों द्वारा पंजीयन कराया गया है। इसमें 1.45 लाख नए किसान शामिल है. इस वर्ष 2739 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी अनुमानित है. अधिकारियों ने बताया कि 25 नवम्बर को 47296 किसानों से 2.17 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी हुई है. इसके लिए 51170 टोकन जारी किए गए थे. आगामी दिवस के लिए 53439 टोकन जारी किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- CG News: संविधान दिवस पर साय सरकार ने किया कार्यक्रम, कांग्रेस बोली- संविधान के साथ कर रहे खिलवाड़

14 नवंबर से शुरू हुई धान खरीदी

14 नवंबर से शुरू हुए धान खरीदी अभियान में अब तक 8.95 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी हो चुकी है. राज्य में अब तक 1.91 लाख किसानों ने अपना धान बेचा है. धान खरीदी के एवज में किसानों को बैंक लिकिंग व्यवस्था के तहत 1575 करोड़ 16 लाख रुपये का भुगतान किया गया है. धान खरीदी का यह अभियान 31 जनवरी 2025 तक चलेगी.

ये भी पढ़ें- CG News: साय की कैबिनेट बैठक खत्म, किसानों के लिए बड़ा फैसला, 5वीं-8वीं की परीक्षा समेत इन अहम प्रस्तावों को मिली मंजूरी

धान खरीदी पर हो रही सियासत

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर सियासत हो रही है. विपक्ष लगातार आरोप लगा रहा है कि छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर कई जिलों में गड़बड़ी के मामले सामने आए हैं. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि छत्तीसगढ़ में 21 क्विंटल प्रति एकड़ से धान की खरीदी नहीं हो रही है. वहीं, सीएम ने इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

ज़रूर पढ़ें