Mukesh Chandrakar Murder मामले में SP की भूमिका पर उठे सवाल, विजय शर्मा बोले- लेंगे संज्ञान

Mukesh Chandrakar Murder: बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की बेरहमी से हत्या कर दी गई. 3 जनवरी को उनका शव सेप्टिक टैंक में मिला. जिसके बाद सरकार एक्शन मोड में नजर आ रही है. वहीं इस मामले में रोज नए खुलासे हो रहे है, वहीं अब एसपी की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे है. जिसमें डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने संज्ञान लेने की बात कही है.
Chhattisgarh news

गृहमंत्री विजय शर्मा

Mukesh Chandrakar Murder: बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की बेरहमी से हत्या कर दी गई. 3 जनवरी को उनका शव सेप्टिक टैंक में मिला. जिसके बाद सरकार एक्शन मोड में नजर आ रही है. वहीं इस मामले में रोज नए खुलासे हो रहे है, वहीं अब एसपी की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे है. जिसमें डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने संज्ञान लेने की बात कही है.

मुकेश चंद्राकर की श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे विजय शर्मा

आज रायपुर प्रेस क्लब में मुकेश चंद्राकर की श्रद्धांजलि सभा आयोजन किया गया था. जिसमें डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी शामिल हुए. पत्रकारों से डिप्टी सीएम से बातचीत की. जहां उन्होंने मुख्य आरोपी पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही मुख्य आरोपी भी पकड़ा जाएगा.

वहीं इस श्रद्धांजलि सभा में रायपुर प्रेस क्लब के मेंबरों के साथ ही राजधानी के पत्रकार इकट्ठे हुए इसके साथ ही मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज झा और BJP के मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी भी यहां पहुंचे. इस गोष्ठी में पत्रकार सुरक्षा क़ानून पर आगामी कार्य योजना बनायी गई.

ये भी पढ़ें- CG News: अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी CM विष्णु देव साय से की मुलाकात, बोले- छत्तीसगढ़ से गहरा जुड़ाव महसूस किया

हत्या मामले में SP की भूमिका पर उठे सवाल

मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में बीजापुर के पत्रकारों ने SP की भूमिका पर सवाल उठाए है. वहीं अब एसपी पर उठ रहे सवालों पर डिप्टी सीएम ने संज्ञान लेने का आश्वासन दिया है.

CM ने पत्रकार सुरक्षा कानून लाने का किया ऐलान

पत्रकार मुकेश चंद्राकार की हत्या के बाद गरियाबंद जिले के दौरे पर गए सीएम विष्णु देव साय ने पत्रकार सुरक्षा कानून लाने का ऐलान किया है. उन्होंने पत्रकारों के सवाल के जवाब पर कहा कि सुरक्षा को कानून जल्द लागू करेंगे.

3 जनवरी को मिला था मुकेश चंद्राकर का शव

जांबाज और साहसी पत्रकार मुकेश चंद्राकर न्यू ईयर यानी 1 जनवरी 2025 की शाम अचानक लापता हो गए थे. तीन दिनों से लगातार उनकी तलाश की जा रही थी. फिर 3 जनवरी की शाम को बीजापुर के चट्टानपारा बस्ती में सड़क ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के परिसर में सेप्टिक टैंक के अंदर से उनका शव बरामद किया गया.

ज़रूर पढ़ें