Radhika kheda: राधिका खेड़ा के इस्तीफे पर ओपी चौधरी बोले- ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ का नारा देने वाली ‘प्रियंका’ मौन हैं, बघेल को बताया ‘धृतराष्ट्र’

Radhika kheda: राधिका के इस्तीफे के बाद वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है- माता कौशल्या और माता शबरी के पवित्र धाम में कांग्रेस पार्टी के भीतर बहन 'राधिका खेड़ा' को न्याय नहीं मिलना पीड़ादायक है. दु:खद बात है कि लड़की हूं लड़ सकती का नारा देने वाली 'प्रियंका गांधी' भी मौन हैं. छत्तीसगढ़ में पूरे 5 साल न्याय की दुहाई देने वाले 'भूपेश बघेल' जी भी धृतराष्ट्र की भांति आंखों पर पट्टी बांधे हुए हैं. राम लला पर आपका भरोसा आपको जरुर न्याय दिलाएगा.
Chhattisgarh News

राधिका खेड़ा और वित्त मंत्री ओपी चौधरी

Radhika Kheda: लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है, कांग्रेस की नेशनल मीडिया को-ऑर्डिनेटर राधिका खेड़ा ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. राधिका ने ये इस्तीफा PCC संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला से विवाद के बाद दिया है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर भी कई आरोप लगाए है. वहीं वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इसे लेकर पोस्ट शेयर किया है, उन्होंने लिखा कि – भूपेश बघेल की तुलना धृतराष्ट्र से करते हुए कहा कि राम लला पर आपका भरोसा आपको जरुर न्याय दिलाएगा.

भूपेश बघेल धृतराष्ट्र की भांति आंखों पर पट्टी बांधे हुए हैं – वित्त मंत्री ओपी चौधरी

राधिका के इस्तीफे के बाद वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है- माता कौशल्या और माता शबरी के पवित्र धाम में कांग्रेस पार्टी के भीतर बहन ‘राधिका खेड़ा’ जी को न्याय नहीं मिलना पीड़ादायक है. दु:खद बात है कि लड़की हूं लड़ सकती का नारा देने वाली ‘प्रियंका गांधी’ जी भी मौन हैं. साफ है कि यह सब केवल महिलाओं का वोट हासिल करने के लिए दिखावा था. छत्तीसगढ़ में पूरे 5 साल न्याय की दुहाई देने वाले ‘भूपेश बघेल’ जी भी धृतराष्ट्र की भांति आंखों पर पट्टी बांधे हुए हैं. राम लला पर आपका भरोसा आपको जरुर न्याय दिलाएगा.

कांग्रेस कार्यालय में अभद्रता हुई, मुझे न्याय नहीं मिला – राधिका खेड़ा 

 कांग्रेस से अपने इस्तीफे के बाद राधिका खेड़ा ने कहा कि “मेरे साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में अभद्रता हुई, मुझे वहां कमरे में बंद कर दिया गया, मैं छोटे से लेकर बड़े से बड़े नेतृत्व तक चीखती-चिल्लाती रही, लेकिन मुझे न्याय नहीं मिला.मुझे पूरा विश्वास है कि रामलला मुझे न्याय जरूर देंगे”

ये भी पढ़ें- रायपुर में लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने 580 बसों का किया अधिग्रहण, मतदान की तैयारी पूरी

राम लला के दर्शन करने पर मेरा विरोध हुआ

राधिका खेड़ा ने कहा कि ‘आदिकाल से यह स्थापित सत्य है कि धर्म का साथ देने वालों का विरोध होता रहा है. हिरण्यकशिपु से लेकर रावण और कंस तक इसका उदाहरण हैं. वर्तमान में प्रभु श्री राम का नाम लेने वालों का कुछ लोग इसी तरह विरोध कर रहे हैं. हर हिंदू के लिए प्रभु श्री राम की जन्मस्थली पवित्रता के साथ बहुत मायने रखती है और राम लल्ला के दर्शन मात्र से जहां हर हिंदू अपना जीवन सफल मानता है. मै राम लला के दर्शन करने से खुद को रोक नहीं पाई. वहीं कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं.

राधिका खेड़ा में  सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर बदला अपना बायो

कांग्रेस से इस्तीफे के साथ ही राधिका खेड़ा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘X’ का बायो बदल दिया है, उन्होंने राम मंदिर के साथ अपनी फोटो लगाई है.

Chhattisgarh News
राम मंदिर के साथ राधिका खेड़ा की तस्वीर

ज़रूर पढ़ें