Sukma: भालू से क्रूरता करने के मामले में बड़ा एक्शन, वन मंत्री के निर्देश के बाद दो आरोपी गिरफ्तार
2 आरोपी गिरफ्तार
Sukma: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से कुछ दिन पहले एक वीडियो सामने आया था, जिसमें ग्रामीण एक भालू को बुरी तरह प्रताड़ित करते नजर आ रहे थे. वीडियो वायरल होने के बाद वन मंत्री केदार कश्यप ने निर्देश दिए. वहीं वन विभाग ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
भालू के साथ क्रूरता, 2 आरोपी गिरफ्तार
सुकमा में भालू के साथ क्रूरता करने वाले 2 आरोपियों को वाइल्ड लाइफ और वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया है. बताया जा रहा है कि, इन्होंने जंगल में सुअर को पकड़ने के लिए फंदा लगाया था, जिसमें भालू फंस गया. गांव के ही 2 लड़कों ने उसे मौके पर ही अधमरा किया. फिर गांव लेकर आए. यहां गांववालों के सामने अपना रौब दिखाने के लिए भालू का मुंह-पंजा तोड़ दिया. पास में ही खड़े अन्य ग्रामीण वीडियो बनाते रहे और मजे लेते रहे. वीडियो वायरल होने के 72 घंटे के अंदर ही इनकी गिरफ्तारी हो गई है. वन्य प्राणी अधिनियम 1972 के तहत इनपर कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें- CG News: CM साय के बस्तर दौरे पर दीपक बैज ने साधा निशाना, इंद्रावती नदी को बचाने आंदोलन की कही बात
भालू को तड़पा-तड़पाकर मार डाला
करीब 2 मिनट 20 सेकंड के वीडियो में आगे भालू को किस तरह पीटा गया यह भी नजर आ रहा है. ग्रामीणों ने भालू को पकड़कर उसे लकड़ी से बांध दिया है, जिससे वह भाग न सके. वहीं, इस वीडियो में मौके पर मौजूद कई ग्रामीण भी नजर आ रहे हैं. इनमें महिलाएं भी शामिल हैं.
वायरल वीडियो में भालू के दर्द से चीखने पर पास खड़े ग्रामीण खुश होते नजर आ रहे हैं. वहीं,भालू के मुंह और पंजे को तोड़कर सिर पर वार किया गया है. बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने भालू को तड़पा-तड़पा कर मार दिया है.