Vistaar NEWS

Mahakumbh के लिए छत्तीसगढ़ से चलेंगी ये तीन स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरा शेड्यूल

mahakumbh

महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें

Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेले में छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं के आने-जाने के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने आज ट्रेनों की सूची और टाइम जारी कर इसकी सूचना दी है.

दरअसल प्रयागराज में जनवरी 2025 से महाकुंभ(Mahakumbh) शुरू हो रहा है. महाकुंभ मेले के दौरान संगम में स्नान करने के लिए प्रयागराज आने वाले यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधाएं मिले. उनकी यात्रा सुगम और सुखद रहे. इसे ध्यान में रखते हुए रेलवे लगभग 3000 स्पेशल ट्रेनें सहित 13000 से ज्यादा ट्रेनें चलायी जाएंगी. इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से तीन कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है.

छत्तीसगढ़ से चलेंगी 3 स्पेशल ट्रेनें

बता दें कि महाकुंभ मेले के दौरान ट्रेन में होने वाली अतिरिक्त भीड़ भाड़ के दौरान रेल यात्रियों को अधिक से अधिक कन्फर्म बर्थ/सीट की सुविधा देने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा तीन कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. जिसमें रायगढ़ वाराणसी, दुर्ग वाराणसी और बिलासपुर वाराणसी के बीच तीन फेरे के लिए ट्रेनें चलाई जा रही है.

ये भी पढ़ें- CG DMF Scam: ED ने निलंबित IAS रानु साहू समेत 10 आरोपियों की 23.79 करोड़ की चल-अचल संपत्ति की कुर्क

25 जनवरी को छूटेगी पहली ट्रेन

पहली ट्रेन रायगढ़ से वाराणसी के लिए 25 जनवरी को छूटेगी. दूसरी दुर्ग से वाराणसी के लिए 8 फरवरी और तीसरी स्पेशल ट्रेन बिलासपुर से वाराणसी के बीच 22 फरवरी को रवाना होगी. बिलासपुर, कटनी, प्रयागराज के मार्ग से होकर चलनी वाली इन ट्रेनों की सुविधा गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, बालाघाट, नैनपुर, अनूनपुर, शहडोल और उमरिया समेत कई शहरों के यात्रियों को मिलेगी.

ये भी पढ़ें- Today Weather Update: आज दिल्ली, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कोल्ड वेव का अलर्ट, जानें मौसम का हाल

ऐसा होगा स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल

Exit mobile version