Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण का मतदान संपन्न, 3 सीटों पर पड़े 70 फीसदी से अधिक वोट, बिलासपुर रहा पीछे
Lok Sabha Election 2024: मंगलवार को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत छत्तीसगढ़ समेत 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 93 सीटों पर मतदान संपन्न हो गए. इस चरण में 7 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ. इनमें रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, दुर्ग, जांजगीर-चांपा और सरगुजा सीट पर मतदान हुआ. सुबह 7 बजे से शुरू हुए मतदान लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिला. छत्तीसगढ़ की सभी सीटों पर 67.24 प्रतिशत वोट पड़े. सबसे ज्यादा वोट रायगढ़ सीट पर पड़े और सबसे कम वोट बिलासपुर में पड़े.
कोरबा, सरगुजा और रायगढ़ में पड़े 70 फीसदी से अधिक वोट
चुनाव आयोग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों से मुताबिक रायपुर लोकसभा सीट पर 61.25 प्रतिशत, बिलासपुर लोकसभा सीट पर 60.05 प्रतिशत, कोरबा लोकसभा सीट पर 71.19 प्रतिशत, रायगढ़ लोकसभा सीट पर 76.38 प्रतिशत, दुर्ग लोकसभा सीट पर 67.33 प्रतिशत, जांजगीर-चांपा लोकसभा सीट 63.08 प्रतिशत पर और सरगुजा लोकसभा सीट पर 74.59 प्रतिशत मतदान हुआ.
1 करोड़ 39 लाख मतदाता तय करेंगे 168 प्रत्याशियों का भविष्य
अंतिम चरण के चुनाव में कांग्रेस और भाकतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेताओं सहित 168 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इन सभी प्रत्याशियों की किस्मत 7 लोकसभा सीटों के 1 करोड़ 39 लाख 1 हजार 285 मतदाता तय करेंगे. बता दें कि तीसरे चरण में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. इसके लिए 82 हजार जवानों की ड्यूटी लगाई गई थी. इस चुनाव में खास बात यह है कि प्रदेश में पहली बार प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड्स को भी चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है.
छत्तीसगढ़ के साथ 10 राज्यों में हुए मतदान
बता दें कि छत्तीसगढ़ के साथ-साथ लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 86 सीटों पर मतदान संपन्न हो गए. इस चरण में गुजरात की 25, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 11, उत्तर प्रदेश की 10, मध्य प्रदेश में 9 सीटों, बिहार में 5, असम की 4, पश्चिम बंगाल की 4 सीटों, गोवा की 2 व दादरा एवं नगर हवेली -दमन और दीव की सीटों पर वोटिंग हुई.