CG Assembly Budget Session: विधानसभा बजट सत्र का 13वां दिन; सदन में उठेगा धर्मांतरण का मुद्दा

छत्तीसगढ़ विधानसभा
CG Assembly Budget Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र होली की छुट्टी के बाद आज से फिर शुरू हो रहा है. आज बजट सत्र का 13वां दिन है. सदन में आज धर्मांतरण मुद्दे की गूंज सुनाई देगी. प्रश्नकाल के दौरान डिप्टी सीएम अरुण साव और उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन अपने- अपने विभागों से जुड़े प्रश्नों का जवाब देंगे.
ध्यानाकर्षण में मतांतरण का मुद्दा उठेगा
विधानसभा में आज ध्यानाकर्षण के जरिए भाजपा विधायक अजय चंद्राकर मतांतरण का मुद्दा उठाएंगे. आज सदन में एनजीओ की ओर से विदेशी फंड लेकर मतांतरण करवाने के मुद्दे पर सवाल-जवाब दिखाई देगा. सदन के पटल पर आज विभिन्न प्रतिवेदनों और संशोधन विधेयकों को भी रखा जाएगा. इसके अलावा कृषि मंत्री रामविचार नेताम और डिप्टी सीएम विजय शर्मा के विभागों से जुड़े बजट अनुदान मांगों पर आज चर्चा होगी. वहीं विधायक रामकुमार यादव चंद्रपुर में किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं दिए जाने पर जल संसाधन मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे को लेकर चर्चा
24 मार्च को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का छत्तीसगढ़ दौरा है. राष्ट्रपति विधानसभा में विधायकों को संबोधित करेंगी. राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु के सभा संबोधन को लेकर सभा भवन उपयोग के अनुमति का प्रस्ताव आज रखा जाएगा. साथ ही राष्ट्रपति के दौरे को लेकर तैयारियों पर भी चर्चा की जाएगी.