Vistaar Explainer: सावधान! कहीं आपके आस-पास तो नहीं हो रही LPG सिलेंडर की कालाबाजारी, अंबिकापुर में हुआ खुलासा

Vistaar Explainer: LPG गैस सिलेंडर का उपयोग करने वाले सावधान हो जाएं. छत्तीसगढ़ में व्यापारी बड़े स्तर पर LPG सिलेंडर की कालाबाजारी कर रहे हैं. अंबिकापुर जिले में इसका खुलासा हुआ है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट-
vistaar explainer

LPG सिलेंडर की कालाबाजारी

Vistaar Explainer: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में रसोई गैस सिलेंडर की कालाबाजारी की जा रही है. LPG सिलेंडर एजेंसियां कालाबाजारी करने वाले व्यापारियों को रसोई गैस सिलेंडर बेच रही हैं. इसके बाद रसोई गैस की अवैध तरीके रिफिलिंग की जा रही है. यह पूरा खेल तब जारी है जब अंबिकापुर में रसोई गैस की अवैध रिफिलिंग के दौरान जान तक जा चुकी है.  इसके बाद भी चंद पैसों के मुनाफे के चक्कर में रसोई गैस की कालाबाजारी करते हुए दुकानों में खुले आम सिलेंडर की रिफिलिंग का खेल बड़े स्तर पर खेला जा रहा है.

अवैध तरीके से बेचे जा रहे LPG सिलेंडर

सरगुजा जिले के जिला मुख्यालय अंबिकापुर में अलग-अलग कंपनियों की रसोई गैस एजेंसियां हैं.  खाद्य विभाग के अधिकारियों का दावा है कि उनके द्वारा सभी कंपनियों पर निगरानी रखी जाती है.  इसके बाद भी LPG गैस एजेंसी आपके रसोई तक पहुंचने वाले गैस के सिलेंडरों को अवैध तरीके से बेच रही हैं. इन सिलेंडरों को एक तरफ जहां होटल वाले खरीद रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ अंबिकापुर में 12 से अधिक ऐसे दुकानदार हैं, जिनके द्वारा घरेलू उपयोग में लाई जाने वाले रसोई गैस सिलेंडर को खरीद कर उसकी रिफिलिंग की जा रही है और अवैध तरीके से बेचा जा रहा है.

गोरखधंधे का खुलासा

अंबिकापुर में रसोई गैस सिलेंडर से गैस को छोटे सिलेंडरों में रिफिल किया जा रहा है. Vistaar News की टीम अवैध रिफिलिंग के इस गोरखधंधे को एक्सपोज करने के लिए खुद ग्राहक बनकर दुकानों में पहुंची. दुकानदारों को जैसे ही टीम ने रिफिलिंग के लिए सिलेंडर दिया तो दुकानदारों ने अपनी जान जोखिम में डालकर अवैध तरीके से रिफिलिंग करना शुरू कर दिया.

जान जोखिम में डालकर कर रहे रिफिलिंग 

जब दुकानदार रिफिलिंग करते हैं तब रसोई गैस पूरे कमरे में लीक होती है. साथ ही गैस की बदबू आनी शुरू हो जाती है. इस दौरान आगजनी का खतरा भी रहता है, लेकिन इसके बाद भी अवैध रिफिलिंग का खेल बेखौफ जारी रहता है.

जानिए कैसे होती है LPG की अवैध रिफिलिंग

  • सबसे पहले बड़े लाल सिलेंडर में एक नोजल लगाकर पाइप के माध्यम से छोटे खाली सिलेंडर में गैस रिफिल करते हैं.
  • तय वजन से अधिक गैस न भर जाए इसलिए खाली सिलेंडर को तौल कांटा में रखते हैं.
  • जब रिफिलिंग करते हैं तब गैस लीक भी होती है, जो खतरनाक होता है.

ये भी पढ़ें- Gariaband: पीएम-सीएम से लेकर कलेक्टर तक का नाम है 3 साल की मासूम को पता; झटपट जवाब दे रही बच्ची का VIDEO वायरल

कैसे चल रहा है अवैध रिफिलिंग का खेल

  • अंबिकापुर में पांच रसोई गैस की एजेंसी हैं.
  • हर एजेंसी से रोजाना करीब 50-60 सिलेंडर अवैध तरीके से बेचे जाते हैं.
  • माह में करीब 7500 सिलेंडर अवैध में बिक रहें हैं.
  • अवैध में बिके आधे सिलेंडर होटलों में जाते हैं तो आधे अवैध रिफिलिंग में.
  • करीब 75 लाख के LPG सिलेंडर की कालाबाजारी हो रही है.
  • जानकारी के मुताबिक छोटे सिलेंडर को 100 रुपए किलो में रिफिल किया जाता है.

शहर के मुख्य बाजार में खेला जा रहा कालाबाजारी का खेल

अब जरूरत इस बात की है कि खाद्य विभाग के अधिकारी रसोई गैस एजेंसियों के साथ-साथ होटल और अवैध रिफिलिंग सेंटरों की निगरानी रखते हुए कड़ी कार्रवाई करें. वरना कभी भी अंबिकापुर में अवैध रिफिलिंग की वजह से बड़ी आगजनी की घटना हो सकती है. यह खेल शहर के देवीगंज रोड, जोड़ापीपल, प्रतापपुर नाका और गांधीनगर के मुख्य बाजार के दुकानों में किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Durg News: एक रसगुल्ले के लिए कर दिया नाबालिग का कत्ल, पार्टी में मच गई अफरा-तफरी

जान जोखिम में डालकर रसोई गैस की अवैध रिफिलिंग के खिलाफ अफसरों को कार्रवाई करने की जरूरत है. एक ओर इससे रसोई गैस एजेंसी मालामाल हो रही हैं. वहीं, दूसरी तरफ चंद पैसों के चक्कर में गैस की रिफिलिंग की जा रही है. इतना ही नहीं होटल संचालक भी कमर्शियल रसोई गैस का उपयोग करने के बजाय घरेलू रसोई गैस का उपयोग खुलेआम कर रहे हैं.

ज़रूर पढ़ें