Sunita Kejriwal से मिलीं कल्पना सोरेन, दिल्ली के सीएम और Hemant Soren की गिरफ्तारी को बताया एक जैसा

Kalpana Soren Meets Sunita Kejriwal: विपक्षी दलों के ‘INDI’ गठबंधन की ओर से 31 मार्च को दिल्ली में महारैली का आयोजन किया जाएगा. झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी इस रैली में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच चुकी हैं.
Kalpana Soren Meets Sunita Kejriwal, Sunita Kejriwal

सुनीता केजरीवाल से मिलीं कल्पना सोरेन

Sunita Kejriwal Meets Kalpana Soren: कुछ दिनों पहले सीएम अरविंद केजरीवाल को ED ने दिल्ली शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार कर लिया. इस मामले पर विपक्षी ‘INDI’ गठबंधन में शामिल आम आदमी पार्टी और कांग्रेस समेत कई दल केंद्र सरकार पर हमलावर हैं. विपक्षी नेताओं के खिलाफ जांच एजेंसियों के ‘दुरुपयोग’ के विरोध में विपक्षी दलों के ‘INDI’ गठबंधन की ओर से 31 मार्च को दिल्ली में महारैली का आयोजन किया जाएगा. इसी कड़ी में विपक्षी नेताओं का दिल्ली पहुंचना भी शुरू हो गया है. झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन(Kalpana Soren) भी इस रैली में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच चुकी हैं. दिल्ली पहुंचते ही उन्होंने अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की है.

‘झारखंड में दो महीने पहले हुआ था ऐसा’

दिल्ली में 6 फ्लैगस्टाफ रोड स्थित केजरीवाल के आवास पर कल्पना सोरेन और सुनीता केजरीवाल की मुलाकात हुई. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मुलाकात करीब 15-20 मिनट चली है. मुलाकात के बाद कल्पना सोरेन कहा, जो दिल्ली में अभी हो रहा है, वैसी ही घटना झारखंड में दो महीने पहले हुई थी. मैं यहां सुनीता केजरीवाल से सहानुभूति जताने के लिए उनसे मिलने आई हूं और हमने इसके खिलाफ लड़ने का संकल्प लिया है.’

केजरीवाल की गिरफ्तारी पर कल्पना ने किया था फोन

बताते चलें कि 21 मार्च को अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद कल्पना सोरेन ने सुनीता केजरीवाल से फोन पर बात किया था. इस बात की जानकारी देते हुए उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा, ‘ अभी अरविंद केजरीवाल जी की धर्म पत्नी सुनीता केजरीवाल जी से बात कर उन्हें साहस देने का प्रयास किया. एक साथी के रूप में मैं उनकी परेशानियों को समझ सकती हूं. लोकप्रिय निर्वाचित मुख्यमंत्रियों की गैरकानूनी ढंग से गिरफ्तारी और वह भी तब जब देश में आम चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा हो गई हो, एक लोकतांत्रिक देश के लिए यह सामान्य घटना नहीं है. संकट की इस घड़ी में हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में पूरा झारखंड केजरीवाल के साथ खड़ा है.’

यह भी पढ़ें: Delhi Liquor Policy Case: सुनीता केजरीवाल की लोगों से सीएम को ‘समर्थन संदेश’ भेजने की अपील, कहा- ‘आपका हर मैसेज उन तक पहुंचेगा’

जनवरी में हेमंत सोरेन की हुई थी गिरफ्तारी

गौरतलब है कि झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को केंद्रीय एजेंसी ने जनवरी में झारखंड में एक कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था. इस बीच अरविंद केजरीवाल को भी शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया है. अब इस दोनों ही मामलों के साथ ही अन्य मुद्दों को लेकर AAP और ‘INDI’ गठबंधन में शामिल दल कल होने वाली रैली में हुंकार भरेंगे. इस रैली में झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के साथ कल्पना सोरेन भी शामिल होंगी. वहीं AAP नेताओं का कहना है कि रैली में सुनीता केजरीवाल के भी हिस्सा लेने की संभावना है.

ज़रूर पढ़ें