Vistaar NEWS

60 KM से कम दूरी पर नहीं हो सकते दो टोल, फिर भी देना पड़ता है टैक्स…जानिए क्या कहता है नियम

FASTag Rule

टोल बूथ

FASTag Rule: क्या आप भी हाईवे पर हर कुछ किलोमीटर पर आने वाले टोल प्लाजा से परेशान हैं? क्या आपको भी लगता है कि 60 किलोमीटर वाला नियम ठीक से लागू नहीं होता और बार-बार टोल देना पड़ता है? तो अब टोल प्लाजा से जुड़ी आपकी सारी टेंशन खत्म होने वाली है. देश में जल्द ही एक ऐसा ‘जादूई’ पास आने वाला है, जिससे आप साल भर बेफिक्र होकर टोल फ्री यात्रा कर पाएंगे.

क्या है 60 किमी का नियम और क्यों होती है बहस?

अभी तक नियम ये है कि नेशनल हाईवे पर एक ही दिशा में 60 किलोमीटर के अंदर दो टोल प्लाजा नहीं होने चाहिए. ये नियम 2008 में बनाया गया था. लेकिन, आपने अक्सर देखा होगा कि कई जगहों पर 30-40 किलोमीटर के भीतर ही दूसरा टोल प्लाजा आ जाता है और हमें फिर से टोल देना पड़ता है. इसी बात को लेकर लोगों में काफी गुस्सा रहता है और टोल प्लाजा पर अक्सर झगड़े भी होते हैं. लोगों को लगता है कि सरकार या टोल कंपनियां नियमों को तोड़कर ज्यादा पैसे वसूल रही हैं.

हालांकि, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने साफ किया है कि कुछ खास परिस्थितियों में 60 किलोमीटर के अंदर भी दूसरा टोल प्लाजा बन सकता है. जैसे, अगर कोई टोल प्लाजा किसी बड़े पुल, बाईपास या सुरंग से जुड़ा हो या फिर NHAI को लगे कि इसकी ज़रूरत है तो वो लिखित में अनुमति दे सकता है. इसके अलावा, अगर हाईवे पर ‘बंद उपयोगकर्ता प्रणाली’ (Closed User System) के तहत टोल वसूली होती है, तो टोल प्लाजा कहीं भी लगाया जा सकता है, दूरी की कोई सीमा नहीं होती.

यह भी पढ़ें: मेघालय पुलिस ने सोनम रघुवंशी के परिवार से पूछे 10 सवाल, भाई गोविंद ने कहा-कोई पाप नहीं किया, जांच के लिए तैयार

अब आ रहा है नया FASTag पास

इन सारे विवादों को खत्म करने और यात्रा को और आसान बनाने के लिए, 15 अगस्त 2025 से एक बिल्कुल नया FASTag-आधारित पास सिस्टम लॉन्च होने जा रहा है. ये पास निजी वाहन मालिकों के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगा.

क्या है इस पास में खास?

सिर्फ 3000 रुपये में साल भर की टेंशन खत्म. जी हां, आप सिर्फ 3000 रुपये में ये पास खरीद पाएंगे. इस पास से आप पूरे साल या 200 बार टोल क्रॉस करने तक (जो भी पहले हो) देश भर के नेशनल हाईवे और नेशनल एक्सप्रेस-वे पर टोल फ्री यात्रा कर सकेंगे. ये पास केवल निजी वाहनों जैसे कार, जीप और वैन के लिए होगा. कमर्शियल और भारी वाहनों को पहले की तरह ही टोल देना होगा. एक बार ये पास ले लिया तो आपको बार-बार टोल पर रुकने और पैसे देने का झंझट नहीं रहेगा, जिससे आपकी यात्रा की लागत काफी कम हो जाएगी.

कैसे खत्म होगा विवाद?

यह नया पास सिस्टम 60 किलोमीटर वाले नियम को लेकर चल रहे विवादों को काफी हद तक शांत कर देगा. क्योंकि, जब आपके पास एक सालाना पास होगा, तो आपको बार-बार टोल चुकाने की चिंता ही नहीं होगी, भले ही टोल प्लाजा कितनी भी दूरी पर क्यों न हों. 200 बार टोल क्रॉस करने के बाद या एक साल पूरा होने पर आपको इसे दोबारा रिचार्ज करवाना होगा.

Exit mobile version