मेघालय पुलिस ने सोनम रघुवंशी के परिवार से पूछे 10 सवाल, भाई गोविंद ने कहा-कोई पाप नहीं किया, जांच के लिए तैयार

राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में एसआईटी ने सोनम रघुवंशी के परिजनों से पूछे 10 सवाल
Raja Raghuwanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में कई सारे राज बाहर आना बाकी है. पिछले दो दिनों से मेघालय पुलिस ने इंदौर में डेरा डाला हुआ है. राजा हत्याकांड की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल यानी SIT ने बुधवार को सोनम रघुवंशी के परिजनों से लगभग एक घंटे से ज्यादा पूछताछ की. टीम ने उस फ्लैट का दौरा भी किया, जहां शिलांग से लौटने के बाद सोनम रघुवंशी छिपी हुई थी. सोनम के घर से SIT ने एक सूटकेट भी बरामद किया है, अब इसकी जांच की जाएगी.
‘हम जांच के लिए तैयार हैं’
मीडिया से बात करते हुए सोनम के भाई गोविंद ने कहा कि हमने कोई पाप नहीं किया है, हम जांच के लिए तैयार है. न्यूज़ एजेंसी ANI से बात करते हुए गोविंद रघुवंशी ने कहा कि जो भी सच्चाई थी, मैंने सब कुछ मीडिया और उनके साथ साझा किया है. उसके बाद भी अगर उन्हें संदेह है, तो वे जांच करवा सकते हैं. हम उस जांच के लिए भी आगे आने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. मैं व्यक्तिगत रूप से उनके (राजा रघुवंशी के) घर जा रहा हूं. मैं स्थिति को समझने की कोशिश कर रहा हूं.
#BreakingNews : घर छोड़ होटल में क्यों रह रहा सोनम का भाई गोविंद? पूछताछ के लिए शिलांग ले जा सकती है पुलिस – सूत्र#SonamRaghuvanshi #RajaRaghuwanshi #indorecouplecase #meghalayapolice #VistaarNews @BargaleDeepesh @punitvj pic.twitter.com/0avxJ6Wqqz
— Vistaar News (@VistaarNews) June 18, 2025
गोविंद रघुवंशी ने आगे कहा कि उनके (राजा रघुवंशी के) घर में बहुत बड़ी त्रासदी हुई है, इसलिए मैं भी चाहता हूं कि अगर वे नार्को टेस्ट की मांग कर रहे हैं, तो यह जरूर होना चाहिए.
सोनम के परिवार से ये 10 सवाल पूछे
- सोनम रघुवंशी का व्यवहार कैसा था?
- सोनम का व्यवहार शादी से पहले और शादी के बाद कैसा था?
- राजा रघुवंशी के घर से आने के बाद क्या सोनम के व्यवहार में कुछ अंतर दिखा?
- सोनम किस व्यक्ति से फोन पर लंबी बात करती थी?
- क्या सोनम और राज कुशवाहा के प्रेम प्रसंग की जानकारी थी ?
- क्या सोनम ने शादी ना करने की धमकी दी?
- सोनम के शिलांग जाने की जानकारी कब मिली?
- राज कुशवाहा के अलावा क्या बाकी आरोपियों का घर पर आना-जाना था?
- सोनम के अकाउंट में इतना पैसा किसका था और ये कहां से आया?
- हवाला कनेक्शन, संजय वर्मा और जितेंद्र रघुवंशी को लेकर भी सवाल किए गए
सोनम का भाई मेघालय जाएगा
सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद ने कहा कि मुझे पता चला है कि मुझे बयान देने के लिए शिलांग बुलाया गया है, लेकिन अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है. उन्होंने आगे कहा कि मैंने उनसे कहा कि अगर कोई आपात स्थिति है, तो वे (मेघालय पुलिस) मुझे सूचित करें, मैं पहली ही फ्लाइट से पहुंच जाऊंगा.
ये भी पढ़ें: ‘अगर कुत्ते का दूध नहीं पी सकते तो…’, PETA के विज्ञापन से मचा बवाल, विरोध में उतरे लोग
टीम ने गोदाम और ऑफिस में सर्चिंग की
शिलांग पुलिस की एसआईटी सोनम के भाई गोविंद को लेकर उनके विजय नगर स्थित ऑफिस और लसुड़िया मोरी के कमल विहार स्थित गोदाम पर लेकर पहुंची. टीम ने गोदाम में सर्चिंग की. शिलांग पुलिस के साथ इंदौर क्राइम ब्रांच के अधिकारी भी मौजूद रहे. एसआईटी ने गोदाम और ऑफिस के कागजात खंगाले. रुपये के लेन-देन का ब्यौरा भी जांचा. श्री बालाजी एक्सटीरियो के नाम से एचपीएल शीट बनाने का है सोनम के पिता का काम है. सोनम और भाई गोविंद दोनों पिता के काम से जुड़े थे. सूत्रों के अनुसार दावा किया जा रहा है कि सोनम ने यही से कमाए पैसे का इस्तेमाल हत्याकांड में इस्तेमाल किया.