MLA’s Salary in India: हाल ही में मध्य प्रदेश के विधायकों की सैलरी में 63% बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव लाया गया है. इतना ही नहीं प्रस्ताव में पूर्व विधायकों की पेंशन को दोगुना करना भी शामिल है. इस संबंध में विधानसभा की सदस्य समिति की तरफ से अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर को प्रस्ताव सौंपा गया है. अगर इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है तो प्रदेश में 8 साल बाद विधायकों की सैलरी में इजाफा होगा. साथ ही पूर्व विधायकों की पेंशन भी बढ़ जाएगी. ऐसे में जानते हैं कि आखिर में देश के किस राज्य के विधायकों को सबसे ज्यादा सैलरी मिलती है.
किस राज्य के विधायकों को मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी?
विधायकों का सैलरी के मामले में सबसे आगे महाराष्ट्र है. महाराष्ट्र में एक विधायक की सैलरी 3 लाख 10 हजार रुपए है. दूसरे नंबर पर तेलंगाना है. यहां विधायक की सैलरी 2 लाख 75 हजार रुपए है. तीसरे नंबर की बात करें तो झारखंड इस लिस्टा में आता है. यहां विधायक की सैलरी 2 लाख रुपए है.
विधायकों की ज्यादा सैलरी के मामले में चौथे नंबर पर राजस्थान है. यहां एक विधायक की सैलरी 1 लाख 92 हजार रुपए है और पांचवें नंबर पर कर्नाटक है. यहां विधायक की सैलरी 1 लाख 92 हजार रुपए है.
MP-छत्तीसगढ़ में कितनी है विधायकों की सैलरी?
छत्तीसगढ़ में विधायकों की सैलरी 1 लाख 75 हजार रुपए है. इसके बाद मध्य प्रदेश का नंबर आता है, जहां विधायकों की सैलरी 1 लाख 10 हजार रुपए है. छत्तीसगढ़ से पहले लिस्ट में उत्तर प्रदेश और असम हैं, जिनकी रैंकिंग 6वीं और 7वीं है.
MP में विधायकों की सैलरी बढ़ने पर कितनी होगी?
वर्तमान में मध्य प्रदेश में भत्तों के साथ विधायक को 1.10 लाख रुपए मिलते हैं. अगर नया प्रस्ताव लागू हो जाता है तो विधायक को भत्ते के साथ 1.75 लाख रुपए सैलरी मिलेगी. पूर्व विधायकों के पेंशन की जाए तो उन्हें हर महीने 35 हजार रुपए पेंशन मिलती है, जिसे बढ़ाकर 75 हजार रुपए करने का प्रस्ताव दिया गया है. इसके अलावा विधायकों की निधि अभी 2.50 करोड़ रुपए है, जिसे बढ़ाकर 5 करोड़ करने का प्रावधान करने की बात कही गई है. साथ ही स्वेच्छानुदान राशि को 75 लाख रुपए से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपए किए जाने का प्रस्ताव है.
