अरविंद केजरीवाल पर Anurag Thakur का बड़ा हमला, बोले- उनके नेता जेल में हैं, इसलिए किया भ्रष्ट पार्टी से गठबंधन
Anurag Thakur: लोकसभा चुनाव से पहले सियासी दलों के बीच खींचतान जारी है. सियासी दलों के बीच समीकरण साधने के लिए तरह-तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. इसी बीच बीते दिन विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ में शामिल आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच आगामी लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, गोवा, गुजरात और चंडीगढ़ में सीट शेयरिंग पर सहमति बन गई. इस बात बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा.
#WATCH | Himachal Pradesh: On seat-sharing between Congress and AAP for the upcoming Lok Sabha elections, Union Minister Anurag Thakur says, "…Those who had taken a 'sanklap' that they won't come into politics and join hands with Congress are now walking with them. This is how… pic.twitter.com/Ct0803RdMq
— ANI (@ANI) February 25, 2024
‘केजरीवाल राजनेताओं में सबसे बड़े झूठे’
बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के दौरे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला. उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए AAP-कांग्रेस में सीट शेयरिंग पर सीएम केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, ‘जिन लोगों ने ‘संकल्प’ लिया था कि वह राजनीति में नहीं आएंगे और कांग्रेस से हाथ नहीं मिलाएंगे. अब उनके साथ चल रहे हैं.’ उन्होंने बड़ा हमला करते हुए कहा कि इस तरह दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल राजनेताओं में सबसे बड़े झूठे हैं. उन्होंने दावा किया, ‘उनकी पार्टी के कई नेता जेल में हैं, इसलिए अब उन्होंने एक और भ्रष्ट पार्टी के साथ गठबंधन करने का फैसला किया है.’
‘कांग्रेस यूपी में खाता भी नहीं खोल पाएगी’
इससे पहले मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को दावा किया कि इस बार के लोक सभा चुनाव में कांग्रेस उत्तर प्रदेश में अपना खाता भी नहीं खोल पाएगी क्योंकि पार्टी नेता राहुल गांधी ने प्रदेश के लोगों की बुद्धिमत्ता पर सवालिया निशान लगा दिया है. राहुल गांधी के वाराणसी में युवाओं पर नशे की टिप्पणी करने पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने नेहरू-गांधी परिवार की चार पीढ़ियों को चुनकर लोकसभा में भेजा है. अब कांग्रेस नेता अपना होश खो बैठे हैं, उन्हें पता नहीं है कि वह क्या कह रहे हैं.