Patna Shelter Home: आसरा गृह के सभी 19 कर्मचारियों को हटाया जाएगा, अब उनकी जगह नए पदाशिकारी और कर्मचारी की पोस्टिंग की जाएगी. विभाग की अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर बम्हरा ने इस बात की जानकारी दी है. इसमें प्रभारी सुपरिटेंडेंट कुमारी अंशु, काउंसलर, एएनएम और हेल्पर सहित 19 लोग शामिल हैं.
UPPSC Protest: UPPSC के दो शिफ्ट दो परीक्षा का फैसला वापस ले लिया गया है. लोक सेवा आयोग के सचिव अशोक कुमार ने ऐलान कर इसकी जानकारी दी है. बता दें, गुरुवार सुबह प्रदर्शनकारी छात्रों और पुलिसकर्मियों में झड़प हुई थी.
Jharkhand Assembly Election: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने JMM पर आरोप लगाया है. योगी ने आरोप लगाया कि झारखंड में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा नीत गठबंधन की सरकार बांग्लादेशी घुसपैठियों और अवैध रोहिंग्या प्रवासियों को बसाया है.
अगर कोई कोचिंग सेंटर इन दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के तहत कार्रवाई की जाएगी.
Delhi Waqf Board Case: आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह को दिल्ली के कोर्ट ने जमानत दे दी है. राउज एवेन्यू कोर्ट ने इस मामले में जेल में बंद चल रहे अमानतुल्लाह खान को रिहा करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि अमानतुल्लाह खान के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए समुचित मंजूरी नहीं ली गई है.
Rajasthan: बुधवार को उपचुनाव के दौरान ही नरेश मीणा ने SDM अमित चौधरी से हाथापाई कर उन्हें थप्पड़ जड़ दिया था. इसके बाद बवाल ऐसा मचा कि क्षेत्र में वोटिंग खत्म होते ही देर रात पुलिस और नरेश मीणा के समर्थक आमने-सामने हो गए.
UPPSC Protest: गुरुवार प्रदर्शनकारी छात्रों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हो गई. पुलिसकर्मी सादी कपड़े में प्रदर्शनकारी छात्रों को जबरन उठाने पहुंची थी. पुलिस को देखते ही छात्र-एक दूसरे पर लेट गए. छात्रों का कहना है कि पुलिसकर्मियों ने छात्राओं के साथ बदसलूकी की. उन्हें गालियां भी दीं.
Delhi: दिल्ली के आनंद विहार के निजी स्कूल का यह मामला है. स्कूल ने घटना के संबंध में शिकायत और माता-पिता का बयान दर्ज कराया है. घटना तब हुई जब लड़की गाजियाबाद के इंदिरा पुरम स्थित अपने घर बस से जा रही थी.
PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए JMM-Congress पर बड़े आरोप लगाए. उन्होंने ने रोटी, बेटी और माटी का नारा बुलंद करते हुए कांग्रेस-जेएमएम-आरजेठी के गठबंधन पर निशाना साधा.
Bihar: बुधवार को दरभंगा AIIMS के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार ने दोनों हाथों से पैर छूकर प्रधानमंत्री मोदी को प्रणाम किया. हालांकि पीएम ने नीतीश को रोक कर उन्हें बगल की कुर्सी पर बैठा दिया.